Today Lalu Prasad Yadav Will Return From Singapore:लालू प्रसाद यादव किडनी प्रत्यारोपण के बाद सिंगापुर से आज लौटेंगे भारत बेटी रोहिणी आचार्य ने लोगों से की भावुक अपील
लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) लंबे समय से स्वास्थ संबंधित समस्याओं से जूझ रहे थे और हाल ही में किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर(Singapore) गए थे. सिंगापुर में उनके किडनी का प्रत्यारोपण(Kidney Transplant) किया गया. लालू प्रसाद यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य(Rohini Acharya) ने अपनी किडनी दी थी.
लालू प्रसाद यादव का किडनी प्रत्यारोपण सफल रहा था और अब वह भारत लौट रहे हैं. उनके भारत लौटने को लेकर उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य जिसने की अपनी किडनी लालू यादव को डोनेट की थी, बिहार वासियों और देशवासियों से एक भावुक अपील(Emotional Appeals) की है.
रोहिणी आचार्य(Rohini Acharya) ने कहा है कि पापा(Lalu Yadav) 11 फरवरी को भारत लौट रहे हैं लेकिन इससे पहले मैं आप सब से एक जरूरी बात कहना चाहती हूं और यह जरूरी बात आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है रोहिणी आचार्य ने कहा कि मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं पापा को स्वस्थ कर आप सबके बीच भेज रहे हो अब आप लोग पापा का ख्याल रखिएगा.
बताते चलें कि जब रोहिणी आचार्य ने RJD सुप्रीमो और अपने पिता लालू प्रसाद यादव को अपनी किडनी दी थी. उसके बाद चाहे सत्ता पक्ष के लोग हो या विपक्ष के लोग हो या आम जनता सभी ने रोहिणी आचार्य की काफी तारीफ की थी.