The Kerala Story Movie देखते हुए CM योगी आदित्यनाथ का वीडियो हुआ वायरल जानिए इस फिल्म को लेकर योगी आदित्यनाथ ने क्या
चर्चित फिल्म द केरला स्टोरी(The Kerala Story Movie) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. The Kerala Story फिल्म उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है. आज इस फिल्म को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान देखी. इस फिल्म को देखने के लिए योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल के साथ-साथ काफी संख्या में बीजेपी की महिला समर्थक भी आई थी.
CM Yogi Adityanath Watched The Kerala Story: इस फिल्म को देखने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म को देखते हुए एक फोटो शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आज अपने मंत्रिमंडल के माननीय सदस्यों के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में केरला स्टोरी फिल्म देखी. योगी आदित्यनाथ ने आगे लिखा है इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन एवं उन्हें शुभकामनाएं.
आज अपने मंत्रिमंडल के माननीय सदस्यों के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में 'The Kerala Story' फिल्म देखी।
इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन एवं उन्हें शुभकामनाएं! pic.twitter.com/ySyvud1hqP
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 12, 2023
बताते चलें कि केरला इस स्टोरी फिल्म लगातार सफलता की नई ऊंचाइयों को छूती जा रही है. अभी तक फिल्म ने 100 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर लिया है. इस फिल्म को लेकर पहले तो यह कहा जा रहा था कि या फिल्म कुछ खास नहीं कर पाएगी लेकिन इस फिल्म ने सभी फिल्म क्रिटिक्स को फेल करते हुए एक नया मुकाम हासिल किया.
बताते चलें कि द केरला स्टोरी को बंगाल में बंगाल सरकार द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है. जिसे लेकर काफी बवाल मचा और अब सुप्रीम कोर्ट ने भी बंगाल सरकार से नोटिस जारी कर या पूछा है कि आपने इस फिल्म को आखिर बंगाल में प्रतिबंधित क्यों किया.
अगर The Kerala Story Movie की कहानी की बात करें तो यह फिल्म तीन लड़कियों की कहानी है. जिसमें तीनों लड़कियों को बहला-फुसलाकर मुस्लिम धर्म कबूल करवाया जाता है और फिर उनका शारीरिक मानसिक शोषण किया जाता है. इस फिल्म पर विवाद इसलिए उठा था क्योंकि पहले इस फिल्म की कहानी को लेकर फिल्म बनाने वालों का कहना था कि यह 32000 महिलाओं के धर्म परिवर्तन का मामला है. जबकि बाद में फिल्म मेकर अपनी बात से मुकर गए और उन्होंने कहा कि नंबर में कुछ नहीं रखा है आप फिल्म देखिए आपको पता चल जाएगा कि फिल्म में क्या है.