Singer Sonu Nigam Chembur Incident: गायक सोनू निगम के साथ चेंबूर में लाइव कंसर्ट्स के दौरान मार-पीट का वीडियो हुआ वायरल

Singer Sonu Nigam Chembur Incident
,
Share

Singer Sonu Nigam Chembur Incident: गायक सोनू निगम के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की बड़ी घटना सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल Mumbai Chembur Festival में लाइव कंसर्ट के दौरान हुआ हादसा

गायक सोनू निगम(Sonu Nigam Assaulted) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मुंबई के चेंबूर में सोनू निगम एक लाइव शो कर रहे थे उसी दौरान उनसे धक्का-मुक्की और मारपीट की घटना हुई है.

इस धक्का-मुक्की में सोनू निगम(Singer Sonu Nigam) को चोटें आई हैं या नहीं इस बारे में अभी तक साफ नहीं हो पाया है. लेकिन वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि जब सोनू निगम शो से बाहर आ रहे हैं तो उनके साथ धक्का-मुक्की की जाती है और उनके क्रू का एक मेंबर सीढ़ियों से नीचे गिर जाता है, तभी सोनू निगम को उनके बॉडीगार्ड निकाल कर बाहर ले जाते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनू निगम को अस्पताल में भर्ती कराया गया और अभी वह किसी भी प्रकार की बातचीत के लिए तैयार नहीं हैंं. बताते चलें कि सोमवार को चेंबूर फेस्टिवल(Last Day Of Chembur Fest) का आखिरी दिन था और इसी में परफॉर्मेंस देने के लिए सोनू निगम को बुलाया गया था.

इस धक्का-मुक्की की घटना को लेकर जो बातें अब सामने आ रही हैं उसमें यह बात सामने आई है कि जब सोनू निगम शो करके वापस आ रहे थे तभी  उनके साथ कुछ लोगों ने सेल्फी लेने की कोशिश की और जिस में धक्का-मुक्की की घटना हुई. और इसी धक्का-मुक्की के दौरान सोनू निगम के साथ चल रहे एक क्रू मेंबर का पैर फिसला और वह नीचे गिर गया.

अभी तक स्पष्ट रूप से यह बात साफ नहीं हो पाई है कि इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार हैं. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस घटना में एक विधायक के बेटे का नाम सामने आ रहा है लेकिन अभी स्पष्ट रूप से किसी प्रकार की कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.

इस पूरे मामले को लेकर सोनू निगम ने चेंबूर थाने में शिकायत दर्ज करा दी है और पुलिस इस मामले पर गंभीरता से जांच में जुट गई है.  कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह बातें भी सामने आई है कि चेंबूर में जो शो आयोजित कराया जा रहा था वह एमएलए प्रकाश फॉटरपेकर द्वारा कराया गया था और ऐसे आरोप हैं कि विधायक के बेटे द्वारा सोनू निगम के मैनेजर के साथ बदतमीजी की गई. ठीक उसके बाद जब सोनू निगम परफॉर्मेंस देकर नीचे आए तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई. इस धक्का-मुक्की के दौरान सोनू निगम के साथ चल रहे रब्बानी खान नीचे गिर गए.

Recent Post