Shaakuntalam Hit or Flop: Shaakuntalam Box Office पर कितनी सफल जानिए Samantha की एक्टिंग पर लोगों की राय

Shaakuntalam Hit or Flop
Share

Shaakuntalam Hit or Flop: Shaakuntalam का Box Office पर पहले दिन क्या रहा हाल Samantha को इस फिल्म से है बेहद उम्मीद लेकिन जानिए दर्शकों को कितनी पसंद आई “शाकुंतलम”

शाकुंतलम(Shaakuntalam) को लेकर सामंंथा(Samantha) को बहुत ज्यादा उम्मीद थी.इस फिल्म के लिए सामंथा ने काफी मेहनत की थी लेकिन Box Office पर उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिलने की खबर है.मीडिया रिपोर्ट की माने तो Shaakuntalam Box Office Day-1 Collection 3 करोड़ के करीब रहा जो कि उम्मीद से कम है लेकिन उतना भी कम नहीं है. अगर सामंथा की फिल्म यशोदा की बात की जाए तो इसका भी पहले दिन ऐसा ही हाल रहा था. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट मेंं शाकुंतलम की पहले दिन की कमाई 5 करोड़  बताई जा जा रही है. इसलिए अभी तक असली कमाई को लेकर कुछ साफ-साफ न्हीं कहा जा सकता है.

Shaakuntalam में Samntha की Acting की लोग कर रहें हैं तारीफ:  शाकुंतलम की Box Office पर कमाई कुछ भी हुई हो लेकिन सामंथा के अभिनय की लोग जमकर तारीफ कर रहें है. बताते चलें कि सामंथा के अभिनय को यशोदा(Yashoda) में भी लोगों ने खूब पसंद किया था.अगर बात शाकुंंतलम की जाए तो ये फिल्म कालिदास की रचना पर आधारित है.महाकवि कालिदास की इस रचना का नाम अभिज्ञान शाकुंतलम था. इस फिल्म से अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा(Allu Arjun’s Daughter Allu Arha) ने भी फिल्मी दुनियां में कदम रखा है. वैसे अभी शाकुंतलम को सिनेमा घरों में रीलिज हुए मात्र एक दिन ही हुआ हैं इसलिए आगे का सफ़र कैसा रहेगा ये अभी से अनुमान लगाना मुश्किल है.

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा