Salman Know Your Worth Trending: सलमान खान को लेकर आखिर सोशल मीडिया पर अचानक क्यों ट्रेंड करने लगा “Salman Know Your Worth” जानिए ऐसा क्यों कह रहे हैं सलमान के फैंस
सलमान खान अचानक से सोशल मीडिया पर Salman Know Your Worth के साथ ट्रेंड करने लगे हैं. आप कहेंगे ये कौन सी बडी बात हुई. सलमान खान तो हमेशा ट्रेंडिंग में रहते ही हैं और अभी तो ये जरुरी भी है क्योंकि अभी-अभी सलमान खान की नई फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan आई है. ये कुछ हद तक सही भी है लेकिन आज का मामला थोडा हटकर है. दरअसल सलमान के फैंस की शिकायत है या फिर यूं कहें कि सलमान को सलाह है कि सलमान के पास अभी भी बहुत ज्यादा Acting Potential है लेकिन इसका इस्तेमाल सही से नहीं हो रहा है. जिस कारण सलमान को वो सफलता नहीं मिल पा रही है जिसके वो हक़दार हैं.
https://twitter.com/BeingCASumit/status/1652669189000433664?s=20
सलमान खान के चाहने वाले कह रहे हैं कि सलमान जिन डायरेक्टर के साथ काम कर रहे हैं वो उनकी प्रतिभा का सही इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं जबकी कई नामचीन डायरेक्टर सलमान के साथ काम करना चाहते हैं लेकिन सलमान उनके साथ काम नहीं कर रहे हैं और यही असल वजह है कि सलमान की फिल्म वो कमाल नहीं कर पा रही है जैसा की करना चाहिए. लोग इसके लिए सलमान खान की यादगार फिल्म बजरंंगी भाई जान की याद दिलाते हैं जिसमें सलमान खान की तारीफ शायद ही कोई हो जिसने नहींं की हो.