Ruckus Between BJP and AAP Inside Delhi MCD House: दिल्ली में मेयर चुनाव के बाद MCD सदन में AAP-BJP एक दूसरे से भिड़े जमकर हुई तोड़फोड़-मारपीट

Ruckus Between BJP and AAP Inside Delhi MCD House
,
Share

Ruckus Between BJP and AAP Inside Delhi MCD House: दिल्ली मेयर चुनाव के बाद दिल्ली MCD ऑफिस अखाड़े में तब्दील BJP-AAP  पार्षदों के बीच हाथापाई और मारपीट की घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

दिल्ली नगर निगम(MCD  Delhi) में आम आदमी पार्टी(AAP) ने मेयर(MCD Mayor) का चुनाव जीत लिया लेकिन उसके बाद ही स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना था. इस चुनाव के दौरान ही सदन में दोनों ही पार्टी के पार्षदों के बीच जमकर मारपीट और हाथापाई हुई.

बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षद लगातार हंगामा कर रहे थे जिस वजह से नगर निगम सदन की कार्यवाही 1 घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. सदन से कुछ वीडियो बाहर आए हैं जिसमें यह साफ देखा जा सकता है कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों ही के पार्षद काफी ही गुस्से में है और एक दूसरे पर जो भी हाथ मिल रहा है उसी से फेंककर हमला कर रहे हैं. कोई फूलदान फेक रहा है तो कोई पानी की बोतल तो कोई कागज के टुकड़े.

बताते चलें कि दिल्ली नगर निगम में मेयर और उप मेयर के चुनाव कराने को लेकर भी बीजेपी और आप के बीच लगातार विवाद चलता रहा. तीन बार चुनाव कराने की कोशिश हुई लेकिन तीनों बार हंगामे के कारण चुनाव नहीं हो पाए थे. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद आज दिल्ली नगर निगम के लिए महापौर और उपमहापौर का चुनाव संपन्न हो पाया जिसमें बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा.

Recent Post