Ruckus Between BJP and AAP Inside Delhi MCD House: दिल्ली मेयर चुनाव के बाद दिल्ली MCD ऑफिस अखाड़े में तब्दील BJP-AAP पार्षदों के बीच हाथापाई और मारपीट की घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दिल्ली नगर निगम(MCD Delhi) में आम आदमी पार्टी(AAP) ने मेयर(MCD Mayor) का चुनाव जीत लिया लेकिन उसके बाद ही स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना था. इस चुनाव के दौरान ही सदन में दोनों ही पार्टी के पार्षदों के बीच जमकर मारपीट और हाथापाई हुई.
बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षद लगातार हंगामा कर रहे थे जिस वजह से नगर निगम सदन की कार्यवाही 1 घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. सदन से कुछ वीडियो बाहर आए हैं जिसमें यह साफ देखा जा सकता है कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों ही के पार्षद काफी ही गुस्से में है और एक दूसरे पर जो भी हाथ मिल रहा है उसी से फेंककर हमला कर रहे हैं. कोई फूलदान फेक रहा है तो कोई पानी की बोतल तो कोई कागज के टुकड़े.
#WATCH | Delhi: Ruckus between BJP & AAP members inside the MCD house over the election of members of the standing committee. pic.twitter.com/alIZFIFFnr
— ANI (@ANI) February 22, 2023
बताते चलें कि दिल्ली नगर निगम में मेयर और उप मेयर के चुनाव कराने को लेकर भी बीजेपी और आप के बीच लगातार विवाद चलता रहा. तीन बार चुनाव कराने की कोशिश हुई लेकिन तीनों बार हंगामे के कारण चुनाव नहीं हो पाए थे. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद आज दिल्ली नगर निगम के लिए महापौर और उपमहापौर का चुनाव संपन्न हो पाया जिसमें बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा.