Robert Vadra Bikaner Land Deal Scame: राजस्थान बीकानेर जमीन खरीद फरोख्त मामले में रॉबर्ट वाड्रा(Robert Vadra) की अपील को राजस्थान उच्च न्यायालय(Rjasthan High Court) ने ठुकराया गिरफ्तारी को लेकर अंतरिम राहत मां मौरीन वाड्रा(Maureen Vadra) का भी नाम शामिल
Robert Vadra Bikaner Land Deal Case: सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा(Robert Vadra) और उनकी मां मौरीन वाड्रा(Maureen Vadra) को बीकानेर कोलायत जमीन खरीद फरोख्त मामले(Bikaner Land Deal Case) में राजस्थान HC से जोरदार झटका लगा है.जिसका प्रभाव कांग्रेस की वर्तमान राजनीति पर भी होगा जिसको लेकर इंकार नही किया जा सकता है.दरअसल बीकानेर में 275 बीघे जमीन की खरीद फरोख्त को लेकर रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने इस जमीन को सरकारी मदद से बेहद ही कम दाम(75 लाख रुपये) में खरीदकर उच्च मूल्य पर बेचा. जिससे रॉबर्ट वाड्रा ने 615% मुनाफा कमाया.
मालूम हो कि बीकानेर कोलायत जमीन खरीद फरोख्त मामले में रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय(ED)ने साल 2019 में पूछताछ की थी. रॉबर्ट वाड्रा ने राजस्थान उच्चन्यायालय में इस सबंध में याचिका दायर की थी कि इस केस को खत्म कर दिया जाए क्योंकि इस केस में जो आरोप हैं वो बेबुनियाद हैं. लेकिन राजस्थान HC ने रॉबर्ट वाड्रा की याचिका को खारिज कर दिया. राहत कि बात यह रही कि इस मामले मेंरॉबर्ट वाड्रा(Robert Vadra) और उनकी मांं को ED द्वरा गिरफ्तारी से राहत मिल गई है. कोर्ट ने दो हफ्तों के लिए गिरफ्तारी से राहत दे दी है. लेकिन अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा को जांच में सहयोग करने को कहा है.