Reliance Jio Bharat V2 4G Phone की कीमत और फीचर्स ने उड़ाए सबके होश इस 4G फोन की कीमत आपकी सोच से भी कम
Reliance Jio Bharat V2 4G Phone: रिलायंस जिओ का आज एक दमदार ऑफर आया है. जिसमें रिलायंस जियो ने अपना एक नया फोन Jio Bharat V2 लांच किया है. इस फोन को लॉन्च करने के पीछे रिलायंस जिओ का एक ही मकसद है वह है भारत के उन लोगों तक भी पहुंच बनाना जहां अभी भी लोग 2G फोन को यूज कर रहे हैं.
Reliance Jio Bharat V2 Phone Price And Feature: अगर बात रिलायंस के इस नए मोबाइल फोन की करें तो इसमें दमदार फीचर है. इस फोन में यूपीआई पेमेंट सिस्टम भी है. इसमें FM Radio Jio Cinema और कैमरा भी है. वैसे तो यह एक फीचर फोन ही है लेकिन इसमें इंटरनेट चलाया जा सकेगा.
अब आते हैं इस फोन की कीमत पर. रिलायंस जियो ने इस फोन की कीमत मात्र ₹999 रखा है. इसकी कीमत के बाद लोगों का यही कहना है कि रिलायंस जिओ का यह फोन मार्केट में धमाल मचा देगा. क्योंकि इतनी कम कीमत में इतने सारे फीचर एक बड़ी बात है. लोग इसे हाथों हाथ ले लेंगे. यहां यह बताना जरूरी है कि रिलायंस जिओ के इस फोन के साथ ₹123 का मंथली रिचार्ज भी लेना होगा जो कि 28 दिनों तक वैलिड होगा.
रिलायंस जियो ने Jio Bharat V2 फोन की लॉन्चिंग को लेकर एक बड़ी बात कही है. Jio भारत फोन का ट्रायल 7 जुलाई से शुरू होने वाला है. रिलायंस जियो ने कहा कि इसका ट्रायल 6500 तहसील से शुरू किया जाएगा. रिलायंस जिओ का कहना है कि देश में अभी भी एक बड़ी आबादी है जोकि 2जी फोन का इस्तेमाल करती है. अगर संख्या की बात करें तो ऐसे 250 मिलियन मोबाइल यूजर है जो कि अभी भी 2G फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.
Reliance Jio कंपनी की स्ट्रेटजी है कि इस नए फोन Jio Bharat V2 को 250 मिलियन लोगों तक पहुंचाना और उन्हें भी इंटरनेट की का आनंद और फायदा पहुंचाना. आज के समय में गांव हो या शहर या कोई छोटा कस्बा हर जगह UPI के द्वारा लोग पेमेंट करते हैं. लेकिन अभी भी ऐसे करोड़ों लोग हैं जो कि बेसिक फोन का इस्तेमाल करते हैं और यूपीआई का लाभ नहीं ले पाते हैं. इस फोन के आ जाने के बाद अब लोग यूपीआई का भी लाभ ले पाएंगे वह भी बहुत ही कम कीमत पर. क्योंकि ₹999 की कीमत बेहद ही कम है और आम लोग इसे आसानी से ले सकेंगे.