Punjab ED Raid: ED का पंजाब के CM Channi के करीबियों पर Raid, रेत खनन से जुड़ा है मामला
ED ने पंजाब में अवैध खनन के मामले में पंजाब चुनाव से पहले ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है. यह छापेमारी CM चन्नी के भतिजों के ठिकानों पर हो रही है.
पंजाब में आज 10 से भी अधिक जगहों पर ईडी की छापेमारी जारी है. जहां इस छापेमारी को बीजेपी भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसना बता रही है तो वहीं कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों का कहना है कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल मनमाने तरीके से कर रही है.
बात जो भी हो लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के इन छापों(Raid) से केजरीवाल और बीजेपी को भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर हमला करने का मौका जरूर मिल गया है.
मालूम हो कि पंजाब में फरवरी महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पहले से निर्धारित चुनाव की तारीख को रविदास जयंती की वजह से बदल दिया गया है. अब पंजाब में 20 फरवरी को वोटिंग होगी.
इस छापेमारी की वजह से पंजाब की कांग्रेस सरकार बैकफुट पर आती नजर आ रही है. बता दें कि या छापेमारी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपेंद्र सिंह हनी के साथ-साथ अन्य लोगों के ठिकानों पर की जा रही है.
जहां 20 फरवरी को सभी 117 सीटों पर एक चरण में चुनाव कराने की घोषणा चुनाव आयोग ने की है.
पंजाब के साथ-साथ उत्तर प्रदेश गोवा मणिपुर और गोवा में भी विधानसभा चुनाव होंगे चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में मतदान कराने की घोषणा की है.
यूपी और मणिपुर को छोड़ अन्य तीन राज्यों में एक चरण में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे जबकि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में तो वही मणिपुर में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे वोटों की गिनती के लिए 10 मार्च की तिथि सुनिश्चित की गई है.