Punjab Bhatinda Firing: पंजाब भटिंडा मिलिट्री स्टेशन पर गोलीबारी की घटना में अब तक 4 लोगों के मारे जाने की खबर पूरे इलाके को किया गया सील
Punjab Bhatinda Firing: पंजाब भटिंडा मिलिट्री स्टेशन(Punjab Bhatinda Military sataion firing) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह 4:35 से 5:00 बजे के करीब पंजाब के भटिंडा मिलिट्री स्टेशन पर गोलीबारी की घटना हुई है. इस गोलीबारी की घटना में अब तक 4 लोगों के मारे जाने की खबर है. एहतियातन पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. अभी तक इस संबंध में कोई बड़ी जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है कि आखिर इस घटना को किसने अंजाम दिया और इसके पीछे क्या कारण है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और तफ्तीश जारी है. पंजाब एक बॉर्डर का इलाका है जहां ऐसी घटना बेहद ही संवेदनशील मानी जाएगी. बताते चलें कि पंजाब पुलिस कई बार ऐसी बातें कह चुकी है जिसमें यह बात सामने आई है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में अशांति फैलाना चाहती है.
लेकिन आज के इस घटनाक्रम को लेकर अभी तक किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं आई है. जिससे यह पता चल सके कि आखिर यह घटना क्यों हुई इस घटना के पीछे कौन लोग शामिल हैंं. अभी तक यह भी साफ नहीं हो पाया है कि जिन 4 लोगों की मौत हुई है वह सेना से जुड़े हैं या फिर सामान्य लोग हैं. द भारत बंधु डॉट कॉम खबर पर नजर बनाए हुए हैं और ताजा जानकारियों के लिए प्रतीक्षारत है.