NSA On Manish Kashyap: मनीष कश्यप पर तमिलनाडु पुलिस सख्त़ NSA लगा फर्जी वीडियो मामले में बढ़ी मुसीबतें मनीष कश्यप का लंबे समय तक जेल से बाहर आना हुआ मुश्किल..
बिहार के Youtuber Manish Kashyap की मुश्किलें तमिलनाडु पुलिस(Tamilnadu Police) ने बढ़ा दी है.तमिलनाडु पुलिस ने फर्जी वीडियो मामले में मनीष कश्यप पर NSA के तहत मामला दर्ज कर लिया है. राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम(NSA) के तहत मामला दर्ज होने के बाद मनीष कश्यप की मुश्किलें इसलिए और भी ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि अब मनीष कश्यप को लंबे समय तक जेल में रखा जा सकता है.
बताते चलें कि मनीष कश्यप पर यह आरोप है कि उसने फर्जी वीडियो(Manish Kashyap Fake Video) बनाकर तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों को प्रताड़ित करने की अफवाह फैलाई. जिससे तमिलनाडु में रह रहे बिहारी मजदूरों के बीच भय का वातावरण पैदा हुआ और तमिलनाडु से बिहारी मजदूरों का पलायन होने लगा.
तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को ट्रांजिट रिमांड पर बिहार से तमिलनाडु ले गई है. मनीष कश्यप को तमिलनाडु के मदुरई कोर्ट में पेश किया गया था. तमिलनाडु पुलिस की अर्जी पर मनीष कश्यप को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भी भेजा गया था. उसके बाद 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
मनीष कश्यप का वैसे तो विवादों से गहरा नाता रहा है. मनीष कश्यप पर बिहार में पहले भी कई मामले दर्ज हैं और वो पहले भी जेल जा चुका है. मनीष कश्यप खुद को Son Of Bihar के नाम से लोगों के बीच पेश करता है.
मनीष कश्यप का मूल नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है. मनीष कश्यप ने राजनीति में भी अपना भाग्य आजमाया था. उसने साल 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में हिस्सा लिया था. वह चनपटिया विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में था. मनीष कश्यप के पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो उनके पिता उदित कुमार तिवारी एक फौजी हैं.
कुछ दिनों पहले मनीष कश्यप की मां(Youtuber Manish Kashyap’s Mother) का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें वह अपने बेटे को क्रांतिकारी और राष्ट्रभक्त बता रही थी. उनका कहना था कि जिसके पिता देश के लिए सेना में हो उसका बेटा कैसे इस प्रकार का गलत काम कर सकता है. मां का कहना था कि Manish Kashyap को फंसाया जा रहा है. अब जब मनीष कश्यप पर Tamil Nadu Police द्वारा NSA की खबर मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है तो उनके प्रशंसकों का एक बार फिर से यही कहना है कि मनीष कश्यप पर लगाए गए सभी इल्जाम झूठे हैं और चूकी मनीष कश्यप हमेशा सच का साथ देते थे इस कारण उनको परेशान किया जा रहा है.