Neha Singh Rathore Song On Kanpur Dehat Tragedy: नेहा सिंह राठोर ने कानपुर हादसे पर गाया गीत हुआ वायरल

Neha Singh Rathore Song On Kanpur Dehat
, ,
Share

Neha Singh Rathore Song On Kanpur Dehat Tragedy: कानपुर हादसे पर नेहा सिंह राठोर का नया गीत सोशल मीडिया पर हुआ वायरल गीत के माध्यम से UP सरकार पर साधा निशाना कुछ ही घंटे में लाखों लोगों ने देखा यह वीडियो

नेहा सिंह राठोर(Neha Singh Rathore) एक बार फिर से चर्चा में है .इस बार चर्चा का विषय है कानपुर हादसे(Kanpur Dehat Tragedy) पर उनके द्वारा गाया गया नया गीत. गीत के बोल यू पी में का बा (UP Main Ka Ba).. से ही शुरु होता है लेकिन इस बार इस गीत के तेवर काफी आक्रामक हैं. खासकर तब जब इस गीत में हाल में ही हुए कानपुर हादसे का जिक्र आता है.

Neha Singh Rathore Song On Kanpur Dehat Tragedy:

 

नेहा सिंंह राठोर के इस वीडियो को कुछ ही घंटे में लाखों लोगों ने देखा लिया है. इसे यूपी में काबा का Season 2 नाम दिया गया है. बताते चले कि हाल में उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक मां-बेटी जिंदा जल गई थी. कानपुर की इस घटना के बाद प्रशासन ने दोषी अफसरों को ससपेंड कर दिया था और इस घट्ना की जांच के आदेश भी दे दिये गए थे.

Recent Post