MasterChef Australia Big Breaking: Jock Zonfrillo की अचानक मौत के बाद शो को लेकर आई बड़ी खबर

MasterChef Australia Big Breaking
Share

MasterChef Australia Big Breaking: शो के जज Jock Zonfrillo की मौत के बाद दर्शक हुए निराश अब शो का क्या होगा  

MasterChef Australia Judge Jock Zonfrillo का असमय निधन हो गया है. इस प्रकार अचानक से इस बेहद ही लोकप्रिय शो के जज की मौत से इस शो के दर्शक सदमे में हैं. Jock Zonfrillo की मौत की जानकारी मीडिया से उनके परिवार के लोगों ने साझा की है. अभी तक मौत के कारण का पता नहीं चला है लेकिन पुलिस इसे संदिग्ध मौत नहीं मान रही है. बताते चले कि 46 वर्षीय Jock Zonfrillo के परिवार ने बताया कि सोमवार को उनकी मौत हो गई.

Jock Zonfrillo की मौत के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि MasterChef Australia के आने वाले शो के प्रसारण पर इसका क्या असर होगा तो बता दे कि इस संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार Network 10 पर यह शो सोमवार को आने वाला था लेकिन अब इसे आगे बढा दिया गया. मालूम हो कि दुनियां भर में इस शो को करोडो लोगों द्वरा पसंद किया जाता है और भारत में भी MasterChef Australia का शो बेहद ही पोपुलर है.

Recent Post