Indore Jhulelal Mandir Live Updates: Ram Navami पर इंदौर झूलेलाल मंदिर हादसे में अब तक 14 लोगों की गई जान मरने वालों में 10 महिलाएं शामिल बावड़ी की छत गिरने से हुआ यह बड़ा हादसा जांच के आदेश
Indore बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर(Jhulelal Mandir)) में राम नवमी(Ram Navami) के अवसर पर पूजा पाठ के आयोजन के दौरान बड़े हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इ. 19 लोगों का इलाज चल रहा है. इस हादसे को लेकर इंदौर के कलेक्टर इलैया राजा टी ने कहा है कि हादसे में अभी तक 14 लोगों की मृत्यु हो गई है और इस घटना की लगातार निगरानी हो रही है. उन्होने आगे कहा कि NDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है. इंदौर कलेक्टर ने एक और अहम बात की जानकारी दी है वो है घायल व्यक्तियों में अभी तक किसी की मृत्यु नहीं हुई है.
इंदौर के झूलेलाल मंदिर(Indore Jhulelal Temple Tragedy) में हुए हादसे को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश दे दिए हैं साथ ही मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है.
दु:ख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।
मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी।
घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जा चुकी है, चिकित्सा का संपूर्ण व्यय प्रदेश सरकार वहन करेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) March 30, 2023
कैसे हुआ Indore Jhulelal Mandir हादसा
इंदौर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे के संबंध में जो अभी तक जानकारी निकलकर सामने आई है उसके अनुसार रामनवमी के दिन बड़ी संख्या में लोग मंदिर में पूजा पाठ करने आए थे. वहीं पूजा को देखने के लिए कुछ लोग बावड़ी के ऊपर खड़े हो गए. आदमियों की संख्या अधिक होने की वजह से बावड़ी की छत टूट गई और लोग 40 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरे. बावड़ी में 4 से 5 फीट पानी भी था. अभी तक राहत ब्चाव कार्य जारी है और खुद CM शिवराज सिंह चौहान Jhulelal Mandir हादसे पर अपनी पैनी नज़र बनाए हुए हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट में अवैध निर्माण की बात भी कही जा रही है लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर इस संबंध में कुछ नहीं कहा गया है.