IIFA 2023 Abu Dhabi: 26 और 27 मई IIFA Awards में Salman Khan के साथ और कौन Bollywood सितारे करेंगे शिरकत

IIFA 2023
Share

IIFA 2023 Abu Dhabi: Salman Khan का लुक हुआ वायरल जानिए IIFA 2023 के महत्वपूर्ण Updates इस बार कौन करेगा IIFA Awards को होस्ट Yes Island पर Noora Fatehi का जलवा

IIFA 2023 का आयोजन Abu Dhabi के Yes Island पर किया जा रहा है. इसका आयोजन दो दिन के लिए हो रहा है 26 और 27 मई को. इस प्रतिष्ठित Awards Function में सलमान खान समेत कई हस्तियां शामिल हो रही हैंं.

IIFA 2023 salman khan

Image Source: Social Media

मालूम हो कि बीते साल इस इवेंट(Iifa Awards) को सलमान खान ने होस्ट किया था. सलमान के साथ रितेश देश्मुख और मनिष पॉल भी मौजूद थे लेकिन IIFA Awards 2023 को विक्की कौशल(Vicky Kaushal) और अभीषेक बच्चन होस्ट करेंगे. इस बार इस इवेंट मेंं परफोर्म करने वाले सितारों की लंंबी लिस्ट है जिसमें कुछ प्रमुख नाम हैं सलमान खान जैकलीन फर्नाडिज राकुल प्रित सिंह नोरा फतेही कृति सेनन

IIFA 2023

Image Source Social Media

बताते चले कि IIFA Awards ने अपने 23 साल पूरे कर लिए हैं.इसलिए इस बार का इवेंट कुछ खास रहने वाला है. सभी सितारे अबु धाबी पहुंच चुके है. जैकलीन को IIFA 2023 में शामिल होने के लिए कोर्ट की इजाजत लेनी पडी मालूम हो कि जैकलीन पर पैसों के लेन देन के संबंध में मुकदमा चल रहा है और इस कारण उनके विदेश जाने पर रोक लगी हुई थी.इस बार IIFA 2023 का प्रसारण Colours TV पर होने की संभावना है.अभी इसे लेकर कोई स्प्ष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.

 

 

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा