Gyanvapi Wuzu Row During Ramadan : रमजान के पवित्र महीने में ज्ञानवापी मस्जिद में वजू करने के मामले में मुस्लिम पक्ष ने CJI चंद्रचूड़ से लगाई गुहार 14 April को आ सकता कोई बड़ा फैसला
Gyanvapi Wuzu Row During Ramadan: ज्ञानवापी मस्जिद का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. ताजा मामला कथित शिवलिंग जहां मिला वहां रमजान(Ramadan 2023) के महीने मेंं वजू किये जाने को लेकर है. मुस्लिम पक्ष इस संबंध में उच्चतम न्यायालय(SC) का दरवाजा खट खटाया है. वहीं इस मामले में CJI चंद्रचूड़ ने भी मुस्लिम पक्ष को निराश नहीं किया है, CJI ने कहा है कि इस मामले में वो खुद सुनवाई करेंगे. बताते चले कि ज्ञानवापी मस्जिद में कथित शिवलिंग मिलने की घटना के बाद से ही कोर्ट के आदेश पर उस स्थान( ज्ञानवापी वजूखाना) को ताला लगाकर सील कर दिया गया है.
Gyanvapi Shivling Carbon Dating Case Update: दूसरी तरफ ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंंग को लेकर इलाहाद हाईकोर्ट भी अब सख्त नज़र आ रहा है. हाईकोर्ट ने शिवलिंग कितना पूराना है इसकी जांच हो सकती है या नहीं इस संबंध में ASI द्वरा रिपोर्ट नहीं देने पर दो टूक कहा है कि इस संबंध में जल्द ही रिपोर्ट पेश की जाए. दरअसल निछली वाराणसी की एक अदालत ने शिवलिंग की उम्र संंबंधी जांच से साफ इंकार कर दिया था और इसकी वजह सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश को बताया जिसमेंं कहा गया था शिवलिंग को कोई भी नुकसान ना पहुंचे और इसे पूरी तरह संरक्षित रखा जाए. जिला कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की मांग जिसमें शिवलिंग की जांच कराने की बात कही गई थी उसे खारीज करते हुए कहा था कि शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने पर उसे नुकसान पहुंच सकता है और इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश है का पालन किया जाना अनिवार्य है.
Eid 2023 Date : ये भी जान लेंं कि इस बार ईद का त्यौहार 22 अप्रैल या 23 अप्रैल को होने की संभावना है. क्योंकि अगर चांद 21 अप्रैल की रात दिख जाता है तो ईद 22 April को मनाई जाएगी और अगर ऐसा नहीं होता है तो साल 2023 में Eid का त्यौहार 23 अप्रैल को मनाया जाएगा. अभी तक जो जानकारी बाहर निकलकर सामने आई है उसके अनुसार ईद पर सरकारी छुट्टी 22 अप्रैल को रखी गई है.