Gwalior Golu Gurjar Viral Video Case: मध्य प्रदेश ग्वालियर डबरा गोलू गुर्जर की दबंगई पीड़ित को चप्पल से पीटा फिर कहा तलवे चाटो वीडियो हुआ वायरल
Gwalior Viral Video Case: मध्य प्रदेश(MP) ग्वालियर डबरा(Gwalior Dabra) से बेहद ही शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक शख्स जिसका नाम गोलू गुज्जर(Golu Gurjar) बताया जा रहा है. वह एक अन्य शख्स जिसका नाम मोहसीन बताया जा रहा है उसे एक गाड़ी में लेकर जाता है और अपने साथियों के साथ पहले तो चप्पल से पिटाई करता है उसके बाद उसे कहता है बोलो गोलू गुर्जर कौन.. बोल गोलू गुर्जर मेरे पापा..
इस दौरान गाड़ी में पीड़ित पर लगातार चप्पलों से हमला किया जाता है. उसके बाल खींचे जाते हैं उसे भद्दी भद्दी गालियां दी जाती है. इससे भी इन आरोपियों का जब मन नहीं भरता है तो उसे गोलू गुर्जर के पैर चाटने को कहा जाता है. पीड़ित इतना डरा हुआ होता है कि वह गोलू गुर्जर के पैर को भी चातता है लेकिन उसके बाद ही सामंती मानसिकता वाले गोलू गुर्जर और उनके साथियों की हिम्मत और बढ़ जाती है.
जो वीडियो वायरल हुआ है उस वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि एक गाड़ी में कई लोग सवार हैं और पिछली सीट पर बैठे तीन चार लोग जिसमें कि गोलू गुर्जर भी शामिल है वह जोर-जोर से पीड़ित पर चिल्लाता है और उसके बाद अपने पैर के तलवे चाटने कहता है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोग एक बार फिर से मध्य प्रदेश शासन प्रशासन पर हमलावर हो गए.
बताते चलें कि बीते दिनों में एक आदिवासी शख्स पर पेशाब करने का मामला उजागर हुआ था. यह मामला सीधी से था जिसके बाद काफी हो हंगामा मचा और फिर आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार किया गया था. ऐसा एक और मामला सुनने में आया जब एक पीड़ित को मल खाने के लिए दवाब बनाया गया लेकिन आज के इस वीडियो के वायरल होने के बाद फिर से विवाद बढ़ता जा रहा है.
मध्य प्रदेश ग्वालियर डबरा(MP Gwalior Dabra) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. लेकिन इस वीडियो में जिस प्रकार से गंदी भाषा का प्रयोग किया गया है, भद्दी भद्दी गालियां दी जा रही है उसे देखते हुए इस वीडियो को शेयर ना किया जाना ही उचित है. क्योंकि इससे आरोपियों के मनोबल और बढ़ेंगे. ऐसे मामलों में यह देखा जाता है कि कुछ लोग ऐसे वीडियो जानकर वायरल कराते हैं जिससे कि उनकी दबंगई की चर्चा हर तरफ हो.
अब देखना यह है कि ग्वालियर कांड(Gwalior Viral Video Case) पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्या एक्शन लेते हैं. रिपोर्ट लिखे जाने तक इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और आगे की कार्रवाई जारी है. लोग फिर से यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या गोलू गुर्जर(Golu Gurjar) के घर पर भी बुलडोजर चलाया(Bulldozer Action) जाएगा क्योंकि इन दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुलडोजर वाले मामा कहकर भी पुकारा जाने लगा है.