Go First Bankruptcy All Flights suspended next three days : Go First के दिवालिया होने से सेवाएं बंद पैसेंजर को हो रही है परेशानी एयरपोर्ट पर काउंटर भी बंद धन की कमी के कारण अगले तीन दिन तक सभी उड़ान बंद
देश की महत्वपूर्ण पर संकटग्रस्त एयरलाइंस Go First ने दिवालिया होने की घोषणा कर दी है. जिसके बाद से हड़कंप मच गया है. खासकर पहले से टिकट बुक करने वाले यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यात्रियों का कहना है कि हमें किसी भी दूसरे फ्लाइट में एडजस्ट नहीं कराया जा रहा है सिर्फ में रिफंड देने की बात कही जा रही है. एयरपोर्ट पर कोई कुछ सुनने वाला भी नहीं है. काउंटर भी बंद है, जिससे हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.जबकी कंपनी का कहना है कि वो यात्रियों को कोई भी असुविधा नहीं होने देगी.
मालूम हो कि GO First Airlines ने अपनी सेवाएं तीन दिनो के लिए बंद कर दी हैं, उड़ानों को बंद कर दिया गया है. अचानक से हुए दिवालियापन की इस घोषणा ने सबको हैरान कर दिया है. एक टीवी चैनल को एक यात्री ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि मैं जब हवाई अड्डे पर पहुंचा तो वहां GO First की तरफ से कोई भी काम पर नहीं था. अब देखना यह है कि यात्रियों को हो रही परेशानी के लिए जिम्मेदार संस्थाएं क्या एक्शन लेती हैं.