G-20 Summit Gurugram Gamla Chor: गुरुग्राम में G-20 Summit के लिए आए फूलों का गमला चुराने वाला Youtuber Elvish Yadav नहीं बल्कि वो तो कोई और निकला.. आरोपी मनमोहन यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार40 लाख की Luxury Car की मालकिन है गमला चोरी के आरोपी की पत्नी
गुरुग्राम(Gurugram) में G-20 Summit के लिए आए फूलों का गमला चुराने के वीडियो के वायरल(Gamla Chori Video) होते ही एक नाम सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड करने लगा. लेकिन जिस यूट्यूबर को गमला चोर बताकर ट्रोल किया जा रहा था उसका इन सबसे कोई लेना देना नहीं था. Youtuber Elvish Yadav को नेता पत्रकार और ना जाने कई लोगों ने गमला चोर बताया.
लेकिन G20 सम्मेलन के लिए आए फूलों वाले गमले को चुराने वाला कोई और निकला . 40 लाख की लग्जरी कार जिसका नबंर HR 20 AV 0006 है, जिसपर सवार दो लोगोंं ने गमलों को चुराया था.. इनमेंं से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी गुरुग्राम के गांधी नगर का रहने वाला मनमोहन यादव है. दूसरे आरोपी की भी तलाश जारी है.
Because no amount of money can buy class! What a shameful videos, this!
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) February 28, 2023
इस घटना में यूट्यूबर Elvish Yadav का नाम आने के बाद इन्होंंने इस बात को लेकर सफ़ाई भी दी थी लेकिन शुरुआत में कोई ये मानने को तैयार नही था. लेकिन जब एलविश यादव ने ये कहा कि जो भी उनके नाम को G-20 Summit के लिए आए फूलों का गमला चुराने से जोड रहा है उन सबके खिलाफ़ वो कानूनी कर्रवाई करेंंगे. तब जाकर पुलिस भी हरकात में आई और इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी मनमोहन यादव गिरफ्तार हुआ. पुलिस अभी भी गुरुग्राम में G-20 Summit के लिए आए फूलों का गमला चुराने के दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.
गमला चोरी की घट्ना पर Youtuber Elvish Yadav की सफ़ाई: अब जानते हैं कि आखिर कैसे गुरुग्राम में G-20 Summit के लिए आए फूलों के गमले चोरी होने की घट्ना में Youtuber Elvish Yadav का नाम कैसे शामिल हुआ तो. एलविस यादव ने इस बात को लेकर सफाई दी है कि जिस कार से ये चोरी हुई है उस कार का इस्तेमाल उन्होने एक बार किया था. लेकिन ऐसी कई कारें उनके काफिले में शामिल होती है और ऐसे में इस कार को उनका बताकर उन्हें बदनाम किया जाना ठीक नहीं है.