Delhi Nikki Yadav Murder Case: दिल्ली निक्की यादव हत्याकाण्ड प्रेमी साहिल गहलोत ने पहले गला घोंटा फिर रचाई शादी

Delhi Nikki Yadav Murder Case
,
Share

Delhi Nikki Yadav Murder Case: दिल्ली निक्की यादव हत्याकाण्ड.. साहिल गहलोत(Sahil Gahlot) ने एक ही दिन एक को दी मौत और एक को बनाया जीवनसाथी .. Live-in Relationship को लेकर फिर उठ रहे हैं सवाल.. जानिए पूरी काहानी..

निक्की यादव और साहिल गहलोत(Nikki Yadav- Sahil Gahlot) लगभग पांच सालों से दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में लिव इन(Live-in Relationship) में रह रहे थे. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. लेकिन तभी एक दिन साहिल की शादी(Marriage) उसके परिवार वालों द्वारा कहीं और तय कर दी जाती है और यहीं से शुरु होता धोखा(Fraud), फरेब और ह्त्या(Murder) की साजिश.

साहिल गहलोत 10 फरवरी 2023 को निक्की यादव के साथ कार में घर से निकलता है. रास्ते में दोनो की बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगती है. बहस किस बात पर होती है ये बताना जरुरी नहीं है क्योंकि ऐसा लग रहा था कि निक्की यादव को साहिल की शादी की खबर लग चुकी थी और पांच साल से भी ज्यादा एक साथ रहने के बाद किसी के लिए भी ये सब कुछ झेलना आसान नहीं होता, भले ही कोई कितने खुले विचारों से वास्ता रखता हो.

निक्की यादव(Nikki Yadav) और साहिल गहलोत(Sahil Gahlot) के बीच चलती कार में बहस तेज होती गई. जब साहिल की कार ISBT के पास पहुंचती है तभी साहिल का गुस्सा इतना बढ जाता है कि वो निक्की यादव के गले को एक तार की मदद से घोंट देता है. जब उसे ये यकिन हो जाता है कि निक्की मर चुकी है तब वो लाश को ठिकाने लगाने की सोचने लगता है और लाश को कार में लेकर अपने ढाबे पर पहुंचता है. ढाबे पर आकर वो लाश को फ्रिज में छुपा देता है. बताते चले कि जिस दिन साहिल गहलोत निक्की यादव को मौत की नींद सुलाता है यानी 10 फरवरी 2022 उसी दिन ये दरिंदा पहले से तय लड्की से शादी भी कर लेता है.

अब निक्की यादव का हत्यारा प्रेमी पुलिस की गिरफ्त में है लेकिन लोगों की बीच लिव-इन रिलेशन को लेकर बहुत सारे सवाल मुंह बाए हैं जिसमें सबसे अधिक जिस पर चर्चा हो रही है वो है कि अगर निक्की यादव लिव-इन में नहीं रहती तो क्या उसके साथ जो हुआ वो नहीं होता..

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा