Delhi Free Electricity Will Continue: दिल्लीवासियों को मुफ्त बिजली योजना का मिलता रहेगा लाभ LG ने दी सहमती दिल्ली सरकार ने किया था आज से सब्सिडी बंद करने का ऐलान
Delhi Free Electricity Will Continue: दिल्ली में मुफ्त बिजली योजना को तत्काल प्रभाव से बंद करने की घोषणा के बाद राहत भरी खबर अआ गई है अब दिल्ली में Electricity Subsidy बंद नहीं होगी जैसा की पहली कहा जा रहा था. दिल्ली के उपराज्यपाल(Delhi LG) ने मुफ्त बिजली योजना को आगे जारी रखनेपर अपनी सहमती दे दी है. बताते चले कि इससे कुछ देर पहले ही दिल्ली सरकार में Power Minister अतिशी मार्लेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस यह बतलाया था कि अब दिल्ली में मुफ्त बिजली नहीं दी जाएगी क्योंकि LG ने इस पर अपनी सहमती अभी तक नहीं दी है. इस कारण है कि हम आगे से दिल्ली में मुफ्त बिजली को जारी नहीं रख पाएंगे..
बताते चलें कि दिल्ली सरकार दिल्ली वासियों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त उपलब्ध कराती है और यह योजना केजरीवाल सरकार के लिए वोट बैंक का भी काम करती है. दिल्ली में बिजली पर सब्सिडी समाप्त किए जाने को लेकर केजरीवाल सरकार इसके लिए दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर(Delhi LG) को जिम्मेदार बता रही थी. दिल्ली सरकार का यह आरोप था कि दिल्ली सरकार ने बिजली सब्सिडी देने संबंधित सभी कार्रवाई करते हुए फाइल को एलजी के पास भेज दिया था लेकिन एलजी ने फाइल को वापस नहीं किया जिस कारण दिल्लीवासियों को दी जा रही बिजली पर सब्सिडी अब आगे से नहीं दी जाएगी. लेकिन अब र्रहत की बात है कि बिजली पर सब्सिडी जारी रहेगा.
इस संबंध में कुछ देर पहले दिल्ली सरकार ने कहा था कि दिल्ली में 46 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलता है. दिल्ली सरकार की मंत्री अतिशी मरलेना का कहना था कि बिजली कंपनियों ने हमें चिट्ठी लिखी थी और इसी कारण हमें यह घोषणा करनी पड़ रही है कि अब आगे से बिजली की सब्सिडी जारी नहीं रहेगी.
दूसरी तरफ दिल्ली के चर्चित शराब घोटाले में एक नया मोड़ आया है. आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI ने 30 तारीख को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. एक तरफ शराब घोटाले की आंच और दूसरी तरफ दिल्ली सरकार और एलजी के बीच तनातनी के कारण जहां दिल्ली सरकार परेशानियों से गुजर रही है तो वहीं अगर मुफ्त बिजली योजन भी बंद हो जाती तो निश्चित रूप से केजरीवाल को इसका नुकसान होता.
बताते चलें कि बिजली सब्सिडी को लेकर भाजपा शुरू से ही केजरीवाल का मुखालफत करती रही है. भाजपा का कहना था कि मुफ्त बिजली देना सिर्फ और सिर्फ पैसे की बर्बादी है और टैक्स देने वाले लोगों के साथ अन्याय है वहीं भाजपा के बार-बार बिजली सब्सिडी पर उठाए जा रहे हैं सवालों को देखते हुए केजरीवाल ने पिछले साल एक नई तरकीब निकाली थी.
केजरीवाल ने यह घोषणा कर दी थी कि अब बिजली सब्सिडी उन्हीं लोगों को मिला करेगी जो इसे लेना चाहेंगे. इसके लिए ऑनलाइन लोगों से सहमति ली गई कि जिन्हें बिजली सब्सिडी चाहिए वह एक फॉर्म भरकर उसे जारी रख सकते हैं और जिन्हें नहीं चाहिए वह इसे छोड़ सकते हैं.
बताते चलें हैं कि जब बिजली सब्सिडी(Delhi Free Electricity Subsidy) को लेकर नए नियम निकाले गए तो उसी समय से यह कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही बिजली सब्सिडी को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. लेकिन दिल्ली में बिजली सब्सिडी बंद किए जाने को लेकर केजरीवाल सरकार का कहन था कि हमारा इरादा नहीं है कि मुफ्त बिजली योजना( Delhi Free Electricity Scheme) को बंद किया जाए लेकिन हम दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर के कारण इस योजना को बंद करने के लिए मजबूर थे.दिल्ली में बिजली सब्सिडी अगर बद हो जाती तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान केजरीवाल को ही होता क्योंकि दिल्ली में केजरीवाल मुफ्त बिजली मुफ्त पानी मॉडल को लेकर ही सत्ता में आई थी और अभी भी सत्ता में बरकरार है.