Bhojpuri Singer Neha Singh Rathore in Hospital Video Viral: भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर कैसे देंगी UP पुलिस को 3 दिन में जवाब तनाव बढ़ने से अस्पताल में हुई भर्ती.. वीडियो जारी कर कहा मैं काफी तनाव(Stress) में..
यूपी में का बा गीत को गाकर चर्चा में आई भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर( Bhojpuri Singer Neha Singh Rathore in Hospital) की परेशानी(Problem) कम होने का नाम नहीं ले रही है. नेहा सिंह राठौर को UP पुलिस द्वारा नोटिस जारी कर समाज में अशांति फैलाने के आरोप लगाए गए हैं और उनसे 3 दिन के भीतर जवाब मांगे गए थे.
पुलिस नोटिस के जवाब से फहले नेहा सिंह राठौर अस्पताल में भर्ती (Bhojpuri Singer Neha Singh Rathore in Hospital)
आज नेहा सिंह राठौड़ ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि वह काफी तनाव(Singer in Mental Stress) में आ गई हैं और तनाव इतना बढ गया कि अस्पताल(Admitted in Hospital) में भर्ती होना पड़ा. वीडियो में यह देखा जा सकता है कि नेहा सिंह राठौर अस्पताल की बेड पर लेटी हुई हैं और उन्हें पानी चढ़ाया जा रहा है. उनके पति(Husband) हिमांशु तीमारदारी में लगे हुए हैं.
बताते चले कि जैसे ही नेहा सिंह राठौर ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन आने लगे. जहां कई ऐसे ही यूजर्स रहे जिन्होंने नेहा सिंह राठौर को आगे से ऐसा कुछ ना करने की नसीहत दी है तो कई यूजर्स नेहा सिंह राठौर की हिम्मत की दाद दे रहे हैं.बताते चलें कि नेहा सिंह राठौर ने यूपी में का बा का सीजन 2 गाना गाया था. जिसमें कानपुर देहात में हुई घटना का भी जिक्र किया गया था. जिसके बाद कानपुर देहात पुलिस ने नेहा सिंह राठौर को दिल्ली आकर एक नोटिस थमाया. इस नोटिस में नेहा सिंह राठौर से 7 सवाल किए गए.
डॉक्टर ने स्ट्रेस लेने से मना किया है..#democracy #up @Uppolice @myogiadityanath @myogioffice pic.twitter.com/w3NlNiNWiO
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) February 24, 2023
नेहा सिंह राठौर को दिए गए नोटिस में कई गंभीर बातें हैं. नेहा सिंह राठौर से पूछा गया है कि जो गीत(Bhojpuri Song) आपने गाया है क्या वह गीत आपका लिखा हुआ है, क्या जिस Social Media Account पर डाला गया है वह आपके नाम से है.. उस पर आपकी Gmail आईडी है.साथ ही नेहा सिंह राठौर पर आरोप है कि नेहा सिंह ने इस गाने के माध्यम से समाज में तनाव फैलाने का काम किया है. नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने 3 दिन के भीतर इस संबंध में जवाब दाखिल करने का नोटिस दिया है.
नोटिस में यह लिखा है कि अगर यूपी पुलिस नेहा सिंह राठौर के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो विधि सम्मत और विभिन्न कानूनी धाराओं के अंतर्गत उन पर कार्रवाई की जा सकती है. बताते चलें कि जब नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस द्वारा यूपी में का बा सीजन 2 गाने पर नोटिस थमाया गया तो उसके बाद सोशल मीडिया पर कई नामचीन हस्तियों ने नेहा सिंह राठौर का समर्थन भी किया, जिसमें कवि डॉक्टर कुमार विश्वास का नाम भी शामिल है.