Arif and Saras Meet At Kanpur Zoo Video Viral: आरिफ सारस की दोस्ती बरकरार कानपुर चिड़ियाघर में दोनों मिले आरिफ को देख सारस हुआ बेचैन वीडियो वायरल क्या आरिफ को सारस किया जाएगा वापस..
Arif and Saras Meet At Kanpur Zoo: आखिरकार आज आरिफ और सारस एक दूसरे से मिल ही गए. आज आरिफ सारस से मिलने कानपुर के चिड़ियाघर(Kanpur Zoo) पहुंचा. जहां आरिफ को चिड़ियाघर के संरक्षकों की निगरानी में सारस से मिलाया गया. जैसे ही आरिफ को सारस ने देखा सारस बेचैन हो उठा. ऐसा लग रहा था जैसे कि सारस मानो आरिफ का ही इंतजार कर रहा था.
कानपुर के चिड़ियाघर में आरिफ का सारस से मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने वालों का कहना है कि सारस को आरिफ को सौंप देना चाहिए, लेकिन बताते चलें कि ऐसा संभव नहीं है. क्योंकि सारस एक संरक्षित जीव है जिसे घर में नहीं रखा जा सकता है. लेकिन यहां यह बात भी गौर करने वाली है कि जिस प्रकार से सारस आरिफ को देखकर बेचैन होता है, उसे देखकर तो यही लगता है कि बेहतर तो यही होता कि सारस को खुला छोड़ा जाता और वह अपनी मर्जी से जहां चाहे वहां जाता.
जैसे ही सोशल मीडिया पर सारस और आरिफ के मिलने का वीडियो वायरल हुआ लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी. एक पूर्व आईएएस अधिकारी ने तो सरकार से यहां तक यह गुहार दी कि सारस को आरिफ को सौंप दिया जाए. उनका कहना है कि नियम-कानून लोगों की भलाई के लिए बने हुए हैं और सारस और आरिफ की दोस्ती को देखते हुए सरकार को इस पर गौर करना चाहिए.
बताते चलें कि आरिफ ने एक घायल सारस की जान बचाई थी. उसके बाद से ही आरिफ और सारस एक दूसरे के पक्के दोस्त बन गए. और यहाँ एक बात जो गौर करने वाली है कि अरिफ ने कभी भी सारस को बांधकर नहीं रखा था, सारस अपनी मर्जी से आरिफ के पास आता था और फिर अपनी मर्जी से ही जंंगल चला जाता था.
एक बेजुबान की मोहब्बत देखिए
महीनों दिनों बाद जब कानपुर चिड़ियाघर पहुंचे आरिफ को दोस्त सारस ने देखा तो उसकी खुशी का आलम देखने लायक था
इस नफरत के दौर में बेजुबान मोहब्बत समझता है पर ये नफरती नहीं ! अफसोस pic.twitter.com/hk5ntyfz6O
— Nigar Parveen (@NigarNawab) April 11, 2023
आरिफ और सारस की दोस्ती यूं ही बरकरार रहती अगर आरिफ और सारस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं होता,आरिफ और सारस की दोस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा था. जैसे ही इसकी भनक वन विभाग को हुई तो वन विभाग को अपनी कर्तव्यनिष्ठा याद आई और वह सारस को जंगल में छोड़ आया. लेकिन सारस फिर से उड़कर आरिफ के पास आ गया. इसके बाद वन विभाग ने सारस को कानपुर के चिड़ियाघर में ले जाकर रखा और अब सारस कानपुर के चिड़ियाघर में ही बंद है.
आज के इस वीडियो को देखते हुए यह तो साफ है कि सारस चिड़ियाघर में अपने आप को खुश नहीं रख पा रहा है क्योंकि जैसे ही अरिफ ने सारस को आवाज दी तो सारस उस चिड़िया घर से उड़कर बाहर निकल जाने को बेचैन हो उठा. वैसे आरिफ ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है कि सारस को उसके पास नहीं रहना चाहिए और उसे जंगल में ही होना चाहिए. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि जब अरिफ पर कानून का शिकंजा कसा तब आरिफ ने ऐसी बातें कही. आरिफ को वन विभाग ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था.