Bulli Bai App Case में गिरफ्तार श्वेता सिंह(Shweta Singh) विशाल कुमार झा( Vishal Kumar Jha) समेत तीन आरोपियों की जमानत याचिका को मुंबई कोर्ट ने किया खारिज
Bulli Bai App मामले में गिरफ्तार श्वेता सिंह विशाल कुमार झा और मयंक रावत के लिए आज का दिन बेहद बुरा रहा.
आज श्वेता सिंह विशाल कुमार झा और मयंक रावत जिन्हें Bulli Bai App मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है, जमानत के लिए मुंबई के बांद्रा कोर्ट में पेश हुए थे.
मुंबई के बांद्रा कोर्ट ने तीनों आरोपियों के Bail Plea पर सुनवाई की लेकिन अंततः जमानत देने से इनकार कर दिया. फिलहाल यह तीनों ही आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं.
Also Read..
कौन है Bulli Bai app की मास्टरमाइंड श्वेता सिंह…
मालूम हो कि इन तीनों आरोपियों पर यह आरोप है कि एक ऐप के माध्यम से यह लोग मुस्लिम महिलाओं की फोटो फर्जी तरीके से लगाकर उनकी नीलामी करते थे.
यह मामला तब और अधिक चर्चा में आया जब इस ऐप पर कुछ नामी-गिरामी मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर लगाई गई थी.
इस ऐप पर मशहूर रेडियो जॉकी (RJ) की भी फोटो लगाई गई थी. जब उन्हें इस बात का पता चला तो वह अवाक रह गई. रेडियो जॉकी ने खुद इस बात का खुलासा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया था.
इस मामले में असम से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया था उस आरोपी ने पुलिस के सामने जो बयान दिया वह बेहद ही चौंकाने वाला था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब आरोपी Neeraj Vishnoi की गिरफ्तारी की गई भी कुछ दिन पहले की गई थी और जब उस से पुलिस ने पूछताछ की तो उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं था.
मालूम हो कि Bulli Bai App Case में अब तक जो भी गिरफ्तारियां हुई हैं उसमें सभी आरोपियों की उम्र 18 से 22 साल के बीच है
इस उम्र में इस प्रकार की सोच पर मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि यह सब तब होता है जब खास उम्र के लोगों पर किसी समुदाय वर्ग को लेकर कुछ खास प्रकार की नफरत इतनी अधिक भर जाए कि वह बिना कुछ सोचे समझे इस प्रकार की घटनाओं में लिप्त होने लगते हैं.
Also Read..