UP, PUNJAB में समय पर ELECTION कराए जाने को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ( CEC) सुशील कुमार चंद्रा का महत्वपूर्ण बयान

,
Share

 

UP, PUNJAB सहित पांच राज्यों में समय पर ELECTION कराए जाने को लेकर CEC सुशील कुमार कॉन्फिडेंट

Corona काल में बंगाल समेत पांच राज्यों में चुनाव कराने को चुनाव आयोग अपनी सफलता बता रहा है. और अगले साल यूपी पंजाब समेत पांच राज्यों में चुनाव कराने को लेकर आश्वस्त दिख रहा है.

मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के बयान के अनुसार corona काल में बिहार में भी चुनाव कराए गए और उसे सफलतापूर्वक संपन्न भी कराया गया.

वहीं बंगाल असम तमिलनाडु सहित पांच राज्यों में भी चुनाव कराने से हमारा अनुभव बढ़ा है. इस कारण अगले साल विधानसभा चुनाव के लिए हम आश्वस्त हैं.

मालूम हो कि बंगाल चुनाव के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामले को लेकर चुनाव आयोग को बंगाल हाईकोर्ट ने आड़े हाथों लिया था.

वहीं तमिलनाडु में भी हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग पर कड़ी टिप्पणी की थी. इन टिप्पणियों के बाद चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था और कहा था कि ऐसी टिप्पणियां ना की जाए.

पढ़िए हाईकोर्ट की किस टिप्पणी के बाद चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था

ELECTION COMMISSION की कार्यशैली पर मद्रास हाई कोर्ट की सख्त़ टिप्पणी, कहा CORONA की दूसरी लहर के लिए क्यों ना हत्या का मुकदमा चलाया जाए..

Recent Post