UP, PUNJAB सहित पांच राज्यों में समय पर ELECTION कराए जाने को लेकर CEC सुशील कुमार कॉन्फिडेंट
Corona काल में बंगाल समेत पांच राज्यों में चुनाव कराने को चुनाव आयोग अपनी सफलता बता रहा है. और अगले साल यूपी पंजाब समेत पांच राज्यों में चुनाव कराने को लेकर आश्वस्त दिख रहा है.
Election Commission confident of holding five assembly polls next year, including in UP and Punjab, on time: CEC Sushil Chandra to PTI
— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2021
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के बयान के अनुसार corona काल में बिहार में भी चुनाव कराए गए और उसे सफलतापूर्वक संपन्न भी कराया गया.
वहीं बंगाल असम तमिलनाडु सहित पांच राज्यों में भी चुनाव कराने से हमारा अनुभव बढ़ा है. इस कारण अगले साल विधानसभा चुनाव के लिए हम आश्वस्त हैं.
मालूम हो कि बंगाल चुनाव के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामले को लेकर चुनाव आयोग को बंगाल हाईकोर्ट ने आड़े हाथों लिया था.
वहीं तमिलनाडु में भी हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग पर कड़ी टिप्पणी की थी. इन टिप्पणियों के बाद चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था और कहा था कि ऐसी टिप्पणियां ना की जाए.
पढ़िए हाईकोर्ट की किस टिप्पणी के बाद चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था