PM Modi ने की घोषणा, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को 3 जनवरी से दी जाएगी कोरोना वैक्सीन

PM Modi booster dose
, ,
Share

PM Modi ने Omicron के खतरों को देखते हुए एक बड़ी घोषणा की है. अब 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को corona वैक्सीन 3 जनवरी से उपलब्ध कराई जाएगी.

Omicron के बढ़ते खतरों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक बड़ी घोषणा की जिसके अंतर्गत उन्होंने कहा है कि अब भारत में 15 वर्ष से 18 वर्ष उम्र के बच्चों को corona के टीके दिए जाएंगे.

मालूम हो कि DCGI में आज ही बच्चों की वैक्सीन के लिए भारत बायोटेक को इमरजेंसी अप्रूवल दे दिया है.

प्रधानमंत्री ने आज अपनी घोषणा में बुजुर्गों के लिए भी एक बड़ी बात कही उन्होंने कहा कि अब बुजुर्गों को corona vaccine की प्रिकॉशन डोज दी  जाएगी.

मालूम हो कि विश्व के कई देशों ने बूस्टर डोज देने शुरू कर दिए हैं जिसको लेकर यह कहा जा रहा था कि भारत में भी जल्द ही corona के बूस्टर डोज की शुरुआत की जा सकती है.

Corona के बढ़ते मामलों के बीच तीसरी लहर की आशंकाओं को भी बल मिलने लगा है. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी लोगों से corona प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है.

भारत में एक बार फिर से corona के मामले बढ़ने लगे हैं खासकर दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में. दिल्ली में 6 महीने के बाद corona के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए जबकि मुंबई में भी आज 700 से अधिक मामले दर्ज किए गए.

Recent Post