Mumbai Corona Cases: आज Mumbai में Corona के मामलों में जबरदस्त वृद्धि देखी गई, बीते 24 घंटे में 6 हजार से भी अधिक मामले दर्ज किए गए, आज महाराष्ट्र में दर्ज किए गए Corona के कुल मामलों में से 70% से भी अधिक सिर्फ मुंबई से
महाराष्ट्र में मुंबई कोरोना का गढ़ फिर से बन चुका है. आज बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 6347 नए मामले दर्ज किए गए.
वहीं कोरोना संक्रमण से मुंबई में आज एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. अब तक महाराष्ट्र में Corona के 791457 मामले दर्ज किए जा चुके हैं वहीं 750158 लोगों ने इस बीमारी को मात दे दिया.
अगर मुंबई में corona महामारी से मरने वालों की संख्या की बात करें तो अभी तक मुंबई में कुल मौत 16377 हुई है.
वर्तमान में महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 22334 है. वहीं अगर recovery rate की बात करें तो मुंबई में Corona recovery rate 95% है.
अच्छी बात यह है कि अभी मुंबई में अस्पतालों में मात्र 9% के आसपास ही बेड पर ही मरीज भर्ती हैं बाकी के 91% दे खाली पड़े हुए हैं.
अगर मुंबई में corona के दुगना होने की बात करें तो मुंबई में डबलिंग रेट अभी 251 दिनों का है. मुंबई में एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या अभी 10 है.
ALSO READ…