Manish Narwal ने Tokyo Paralympics में Gold पर लगाया निशाना वहीं Singh Raj Singh ने भी Silver Medal अपने नाम किया

, ,
Share

Manish Narwal और Singh Raj Singh की जोड़ी ने Tokyo Paralympics शूटिंग प्रतियोगिता (Shooting Event) में किया कमाल

मनीष नरवाल(Manish Narwal) ने गोल्ड मेडल (Gold Medal) तो सिंह राज सिंह(Singh Raj Singh) ने रजत पदक(Silver Medal) किया हासिल.

इन्होंने इस मेडल को P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 इवेंट में हासिल किया है. इस गोल्ड मेडल के आने के बाद अब भारत के पास कुल तीन गोल्ड मेडल हो गए. मालूम हो कि पैरालंपिक इतिहास में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

इस शूटिंग इवेंट में प्रतियोगियों को अपने एक हाथ से पिस्टल को पकड़ना होता है.

खिलाड़ी चाहें तो बैठ या फिर खड़े होकर निशाना लगा सकते हैं. इस प्रतियोगिता में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है जिनको एक पैर या एक हाथ में खराबी होती है.

ये भी पढ़ें..

कल शूटिंग इवेंट में Avani Lekhara ने भी ब्रोंज मेडल हासिल किया था.मालूम हो कि इससे पहले अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने इसी  Tokyo Paralympics में गोल्ड मेडल भी हासिल किया था.

LIVE UPDATES के लिए जुड़े रहें The Bharat Bandhu के साथ…

 

Recent Post