Kangana Ranaut vs Javed Akhtar मामले में कंगना रनौत को हाईकोर्ट(HC) से झटका निचली अदालत में चल रही कार्रवाई रोकने से हाई कोर्ट का इंकार

,
Share
  • Kangana Ranaut vs Javed Akhtar मामले में कंगना को हाई कोर्ट(HC) से कोई राहत नहीं
  • जारी रहेगी निचली अदालत में सुनवाई
  • Arnav Goswami द्वारा लिए गए एक इंटरव्यू में कथित रूप से जावेद अख्तर पर की थी  टिप्पणी 
  • सुशांत सिंह मौत के मामले में कहा था बॉलीवुड में सक्रिय है  गैंग

कंगना रनौत(Kangana Ranaut)को हाईकोर्ट से जावेद अख्तर(Javed Akhtar) मानहानि मामले में कोई राहत नहीं मिली है. हाईकोर्ट ने निचली अदालत में हो रही सुनवाई पर किसी भी प्रकार की राहत देने से इंकार कर दिया है.

मालूम हो कि कंगना रनौत पर आरोप है कि उन्होंने रिपब्लिक टीवी(Republic TV) के एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर पर कथित रूप से गलत बयान बाजी की थी. यह इंटरव्यू रिपब्लिक भारत के चैनल हेड अर्नब गोस्वामी ने लिया था.

सुशांत सिंह(Sushant Singh) मामले में काफी हो हंगामा मचा था और इसमें कई कलाकारों ने बॉलीवुड में माफिया राज के इल्जाम लगाए थे.

कंगना रनौत ने भी खुलकर कहा था कि बॉलीवुड में एक धड़ा ऐसा है जो पूरे बॉलीवुड पर कंट्रोल करता है और स्ट्रगल कर रहे लोग जिनका बॉलीवुड की हस्तियों से संबंध नहीं है उनको काम मिलने में परेशानी होती है.

Live updates के लिए बने रहें The Bharat Bandhu के साथ..

Recent Post