DELHI के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नए ऐलान से DELHI के EDUCATION SYSTEM की बदल जाएगी तस्वीर

DELHI
, ,
Share

DELHI का अपना Education Board

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यह घोषणा की है कि दिल्ली का भी अब अन्य राज्यों की तरह अपना एजुकेशन बोर्ड होगा.

साथ ही साथ उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार अपने बजट का एक चौथाई हिस्सा यानी 25% शिक्षा पर खर्च करती आ रही है और आगे भी ऐसा करती रहेगी.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली बोर्ड ऑफ एजुकेशन (Delhi Board Of Education) की स्थापना दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में हो रहे क्रांतिकारी परिवर्तन को नई ऊंचाइयों की तरफ लेकर जाएगा.

उन्होंने कहा इस फैसले से सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश की शिक्षा व्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा.

केजरीवाल ने कहा हमने सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराया है. इस कारण शिक्षकों में साथी ही साथ वहां पढ़ने वाले बच्चों में एक नया आत्मविश्वास आया है.

केजरीवाल ने जोर देते हुए कहा  अब सरकारी स्कूल के बच्चे हीन भावना से ग्रसित नहीं रहते कि उन्हें प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं नहीं मिलती.

मनीष सिसोदिया का बयान

वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री एवं पूर्व में वरिष्ठ पत्रकार रहे मनीष सिसोदिया ने भी इस फैसले को दिल्ली सरकार का बड़ा कदम बताया है.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली का नया स्कूल एजुकेशन बोर्ड शिक्षा में सुधार के एक बहुत बड़े सपने को पूरा करने का आधार बनेगा.

मनीष सिसोदिया ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि हर बच्चा अच्छा नागरिक और कट्टर देशभक्त बनकर देश की जिम्मेदारी ले.

मालूम हो कि दिल्ली सरकार ने देशभक्ति संबंधित पाठ्यक्रम को स्कूली शिक्षा में लागू करने की तैयारी की है.

दिल्ली में देशभक्ति पाठ्यक्रम कमेटी बनाई गई है .दिल्ली सरकार का कहना है कि हमारे संवैधानिक मूल्यों को और गौरव को जीवन में उतारने की जरूरत है ना कि उसे सिर्फ किताबों तक सीमित रखा जाना चाहिए.

सरकार ने इसी संदर्भ में यह फैसला लिया है कि दिल्ली में अगले शैक्षणिक सत्र से देशभक्ति पर पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा.

https://youtu.be/dN7BlrYKtmg

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा