CBSE 12th BOARD EXAM UPDATE: फिजिक्स केमेस्ट्री बायो सहित 20 सब्जेक्ट के हो सकते हैं EXAM आज हो सकती है घोषणा

cbse exam date द भारत बंधु
,
Share

CBSE 12th BOARD EXAM के लिए आज शाम हो सकती है महत्वपूर्ण घोषणा

COVID-19 महामारी के कारण सीबीएसई 10th क्लास की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. लेकिन सीबीएसई 12th की परीक्षा को तत्काल टाल दिया गया था.

इस परीक्षा को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. जिसमें शिक्षा मंत्री उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और इसमें ये निर्णय लिया जा सकता है कि आखिर 12th की परीक्षा कैसे कराई जाए और कराई जाए तो इसका पैटर्न क्या होगा.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो GROUP A में शामिल सब्जेक्ट्स के एग्जाम लिए जा सकते हैं.

सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि 20 सब्जेक्ट्स जिनमें फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ बायलॉजी हिस्ट्री पॉलिटिकल साइंस बिजनेस स्टडी अकाउंट इकोनॉमिक इंग्लिश एवं ज्योग्राफी की परीक्षाएं ली जा सकती हैं

लेकिन अभी इस पर सिर्फ संभावनाएं जताई जा रही हैं. इस पर स्थिति आज शाम तक ही साफ हो पाएगी.

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह बात भी आ रही है कि हो सकता है बोर्ड सारे सब्जेक्ट की परीक्षाएं ले. लेकिन इनका सिलेबस कम किया जा सकता है.

अब देखना यह है कि मंत्री और सचिवों की बैठक में क्या निर्णय लिया जाता है. यहां एक बात बताना जरूरी है किcorona महामारी का प्रकोप अभी थमा नहीं है. इसको देखते हुए कुछ छात्र समूहों ने सुप्रीम कोर्ट में 12th की परीक्षा को रद्द कराने के लिए एक याचिका भी दायर की है.

क्या आपने यह खबर पढ़ी है..

DELHI POLICE की स्पेशल सेल को मिली कामयाबी SUSHIL KUMAR गिरफ्तार कभी दिल्ली सरकार ने इनाम में दिये थे 50 लाख

Recent Post