Zydus Cadila की ZyCov-D वैक्सीन को DCGI का इमरजेंसी अप्रूवल, ये DNA वैक्सीन है जो कि 12 वर्ष से अधिक के बच्चों को दी जाएगी

,
Share
  • Zydus Cadila की ZyCov-D वैक्सीन को DCGI का इमरजेंसी अप्रूवल,
  • ये DNA वैक्सीन है जो कि 12 वर्ष से अधिक के बच्चों को दी जाएगी

Zydus Cadila की COVID-19 वैक्सीन ZyCov-D को DCGI की मंजूरी मिल गई है. यह वैक्सीन 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए तैयार की गई की गई है.

इस वैक्सीन को डीसीजीआई ने इमरजेंसी अप्रूवल दिया है. इस वैक्सीन के बाजार में आने के कारण इसे बनाने वाली कंपनी Zydus Cadila की मार्केट वैल्यू में जबरदस्त उछाल आने की संभावना है.

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे इसके शेयरों में उछाल आ सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी tweet कर इस DNA वैक्सीन को बनाने के लिए वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया है.

Recent Post