US Shipment कंपनी द्वारा Sonam Kapoor के पति Anand Ahuja को लेकर गैर जिम्मेदाराना बयान आनंद आहूजा ने भी दिया करारा जवाब
अनिल कपूर के दामाद एवं सोनम कपूर(Sonam Kapoor) के पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) और एक शिपमेंट कंपनी जिसका नाम MyUS.com है के बीच सच और झूठ को लेकर एक बड़ा विवाद हो गया.
विवाद इतना बढ़ा कि सोनम कपूर(Sonam Kapoor) के पति आनंद आहूजा(Anand Ahuja) ने कंपनी से सारे प्रोडक्ट हटा लिए और कंपनी को सोशल मीडिया पर खूब लताड़ा.
Does anyone know someone at @MyUS_Shopaholic – I’ve been having HORRIBLE experience recently. They are holding items improperly, rejecting formal paperwork & refusing to acknowledge any reasoning.
— anand s ahuja (@anandahuja) January 26, 2022
US शिपमेंट कंपनी ने ट्विटर पर आनंद आहूजा(Anand Ahuja) को टैग करते हुए लिखा था कि उन्होंने जो आरोप कंपनी पर लगाए हैं कि आइटम को गलत ढंग से हैंडल किया गया दरअसल यह आरोप सही नहीं है.
कंपनी ने कहा कि आनंद आहूजा के आरोप तो मनगढ़ंत है ही साथ ही आनंद आहूजा ने टैक्स बचाने के लिए गलत बिल भी पेश किए थे.
@sonamakapoor @etimes @bombaytimes This is not a matter of customer service quality, new policies, or holding items improperly as was tweeted. Mr. Ahuja misrepresented the price he paid for sneakers purchased on eBay which would result in him paying less duties and taxes. (1/3)
— MyUS.com (@MyUS_Shopaholic) February 1, 2022
कंपनी द्वारा यह आरोप लगाने के बाद सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा काफी भड़क गए और उन्होंने फिर से कंपनी को टैग करते हुए लिखा कि मैंने जो भी कागजात दिखाए हैं वह सभी सही हैं बल्कि सच्चाई यह है कि कंपनी खुद ही टैक्स में हेराफेरी करना चाहती है.
आनंद आहूजा ने कंपनी पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि कंपनी मेरे द्वारा उपलब्ध कराए गए किसी भी कागजात पर गौर नहीं कर रही थी इससे इस कंपनी के इरादे जाहिर होते हैं, यह कंपनी शिपमेंट को अपने पास रख कर विलंब शुल्क भी वसूलना चाहती थी.
आनंद आहूजा ने मामले को बढ़ता देख एक अंतिम ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि मामला अब यहीं खत्म मैंने अपने सारे प्रोडक्ट यहां से हटा लिए हैं और अकाउंट भी बंद कर दिया है.