THE FAMILY MAN SEASON 2 आज OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज, जाने फिल्म के स्टार कास्ट और स्टोरी के बारे में

,
Share

THE FAMILY MAN SEASON 2 आज OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज जाने फिल्म के स्टार कास्ट और स्टोरी के बारे में

The Family Man Season 2:  star Cast:- Manoj Bajpayee, Samantha Akkineni, Priyamani, Sharib Hashmi, Seema Biswas, Darshan Kumar, Sharad Kelkar, Sunny Hinduja and Shreya Dhanwantary among others

THE FAMILY MAN 2 में मनोज बाजपाई और साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा लीड रोल में हैं.

मनोज बाजपाई जो कि सीनियर एजेंट और एनालिस्ट की भूमिका में हैं.

इस सीरीज में उनका नाम श्रीकांत तिवारी है. फिल्म अभिनेत्री सामंथा ने एक आतंकवादी की भूमिका निभाई है.

मनोज बाजपेई की पत्नी बनी है प्रियामणि जिनका इस शो में नाम सुचित्रा अय्यर तिवारी है.

सीरीज रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई थी. लोगों ने आरोप लगाए थे कि इसमें तमिल भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है.

लेकिन इस के डायरेक्टर का दावा है इस सिर्फ शो के प्रोमो को देखकर ऐसा कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

डायरेक्टर ने कहा है कि इस फिल्म के राइटर बहुत सारे कलाकार तमिल हैं और हम कभी भी किसी की भावनाओं को आहत नहीं करेंगे.

Recent Post