T-20 WC के 2nd Semifinal में Aus ने Pak को हराया, T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अब भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड

T20 WC FINAL
,
Share

T-20 WC के सेमीफाइनल मुकाबले में आज Aus ने Pak को हरा दिया है.ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर 5 विकेट से जीत दर्ज की है. आज के मुकाबले में भी टॉस जीतने वाली टीम की अहम भूमिका रही.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 177 रनों का टारगेट दिया.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 177 रन के टारगेट को एक ओवर शेष रहते हुए 5 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया. पाकिस्तान की तरफ से सबसे अधिकतम रन मोहम्मद रिजवान ने बनाया उन्होंने 52 गेंदों पर 67 रन बनाए.

वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज डेविड वॉर्नर रहे जिन्होंने 30 गेंद में 49 रन बनाए. पाकिस्तानी बॉलर शादाब खान ने 26 रन देकर चार विकेट झटके.

वहीं ऑस्ट्रेलियाई बॉलर मिचेल स्टार्क ने 38 रन देकर दो विकेट लिया. T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब न्यूजीलैंड फाइनल मैच खेलेगा.

अगर बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार भाग लेगा. मालूम हो कि कल के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने T20 वर्ल्ड कप की पूर्व विजेता इंग्लैंड को हरा दिया था.

इस मैच में आज कई रिकॉर्ड टूटे जिसमें बाबर आजम का रिकॉर्ड महत्वपूर्ण है जिन्होंने टी20 में 2500 रन का रिकॉर्ड बनाया है. बाबर आजम ने कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ा है.

विराट कोहली ने 2500 रन पूरे करने के लिए 68 पारी खेली थी. वहीं बाबर आजम ने 25000 रन पूरे करने के लिए 62 पारी खेली.

बाबर आजम ने आज एक और रिकॉर्ड तोड़ा है उन्होंने एक T20 वर्ल्ड कप में 300 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा है.

पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने भी आज एक नया रिकॉर्ड बनाया है. मोहम्मद रिजवान टी-20 फॉर्मेट में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 1033 रन बनाए.

टी-20 वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार है जब T20 वर्ल्ड कप एक नए चैंपियन के हाथों में सौंपा जाएगा.

क्योंकि अभी तक ना तो ऑस्ट्रेलिया ने और ना ही न्यूजीलैंड ने टी-20 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया है.

 

Recent Post

Youtuber Abdullah Pathan Case: इस तरह बनाते हैं वीडियो तो सावधान National Film Awards 2023 आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का दबदबा Rocky aur Rani ki prem kahani Teaser Release Alia Bhatt का धमाल Alia Bhatt in Ramayan: आलिया भट्ट सीता की भूमिका में आएंगी नज़र IIFA 2023 Salman Khan सहित बॉलीवुड के सितारों का लगा जमावड़ा