Swapan Dasgupta को उनके बचे हुए कार्यकाल के लिए PRESIDENT द्वारा RAJYASABHA के लिए पुनः चुन लिया गया है

,
Share

Swapan Dasgupta को उनके बचे हुए कार्यकाल के लिए PRESIDENT द्वारा RAJYASABHA के लिए पुनः चुन लिया गया है

Swapan Dasgupta re-nominated

स्वप्न दासगुप्ता जो कि राज्यसभा सदस्य थे और उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र देकर बंगाल से BJP कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ा था. लेकिन दुर्भाग्यवश वह चुनाव हार गए.

लेकिन देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें एक बार पुनः मौका दिया है.

अब स्वप्न दासगुप्ता 2022 तक अपने पद पर बने रहेंगे.

यह कोई अनोखा मामला नहीं है लेकिन नैतिकता के दृष्टिकोण से देखें तो इसे अनोखा मामला ही कहा जाएगा.

Recent Post