- सुनंदा पुष्कर मामले में आया अदालत का फैसला
- शशी थरूर हुये बरी
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री शशि थरूर को सुनंदा पुष्कर आत्महत्या मामले में दिल्ली की एक अदालत ने बरी कर दिया है.
उन पर 498A और 306 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था. अदालत के इस फैसले पर शशि थरूर ने इसे न्याय की जीत बताया है.
जब कोर्ट रूम में उन पर लगे आरोपों से उन्हें बरी किया जा रहा था तब वो वहां मौजूद थे. मालूम हो कि सुनंदा पुष्कर जो कि शशि थरूर की पत्नी थी उन्होंने दिल्ली के लीला पैलेस होटल में साल 2014 में आत्महत्या कर ली थी.
जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार मानते हुए केस दर्ज कर लिया था. अभी तक वह जमानत पर थे. शशि थरूर ने कहा लगभग साढ़े 7 साल का समय बेहद ही तनावपूर्ण रहा.