Small Saving Scheme पर वित्त मंत्रालय का U टर्न, सुकन्या समृद्धि की समृद्धि बनी रहेगी..

Small Saving Scheme
,
Share

Small Saving Scheme

सरकार ने बुधवार सुबह यानी 31 मार्च को घोषणा की थी कि स्मॉल सेविंग स्कीम जैसे की सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, PPF, टाइम डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट,सेविंग डिपॉजिट, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, मंथली इनकम स्कीम आदि पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती की गई है.

घोषणा के अनुसार निम्नलिखित बदलाव किए गए थे.
gku द भारत बंधु
यहां सभी ब्याज दरें % में है

इस घोषणा के बाद सरकार को काफी रोष का सामना करना पड़ रहा था और पांच राज्यों में चुनावों के कारण इसका प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ सकता था.

लेकिन इससे पहले ही सरकार ने आज 1 अप्रैल कि सुबह यानी कि सिर्फ 12 घंटे के अंदर ही अपने द्वारा जारी आदेश को वापस ले लिया.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार यह आदेश भूलवश जारी हो गया था जिसे कि सुधार लिया गया.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वापसी के संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है.

जिसमें उन्होंने बताया है कि उन सभी स्कीमों जिसकी घोषणा की गई थी उनके के ब्याज दरों में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा. ब्याज की दर 2020-21 के स्तर पर ही बनी रहेगी.

इस खबर से छोटे सेविंग स्कीम में निवेश करने वालों और सीनियर सिटीजन को बहुत बड़ी राहत मिली है.

अगर ब्याज दरों में यह कटौती लागू हो जाती तो यह ऐसा लगातार दूसरी बार होता क्योंकि इससे पहले अप्रैल 2020 में भी सरकार ने बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती की थी. अप्रैल 2020 में 1.40 प्रतिशत तक की कटौती की गई थी.

कल जब इस कटौती की घोषणा की गई थी तब विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने और साथ-साथ आर्थिक नीतियों के जानकारों ने भी सरकार के इस फैसले पर आपत्ति दर्ज कराई थी.

Recent Post