Sinofarm के बाद china की दूसरी COVID-19 VACCINE Sinovac को भी WHO ने इमरजेंसी यूज की दी मंजूरी

, ,
Share

Sinofarm के बाद china की दूसरी COVID-19 VACCINE Sinovac को भी WHO ने इमरजेंसी यूज की दी मंजूरी

Sinovac को डब्ल्यूएचओ द्वारा इमरजेंसी मंजूरी दिए जाने के बाद अब दुनिया के विभिन्न देश इसका उत्पादन एवं इस्तेमाल कर सकेंगे.

मालूम हो कि भारत की दो वैक्सीन में से COVISHIELD को डब्ल्यूएचओ ने अपने इमरजेंसी लिस्ट में शामिल किया है.

वहीं COVAXIN को भी जल्द ही इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है.

यहां एक बात बताना जरूरी है कि चाइना में फिर से corona के मरीज मिले हैं. जिसके बाद वहां फिर से सख्ती बढ़ाई जा रही है.

वहीं चाइना के फाइनेंस मिनिस्टर ने भारत के साथ दोस्ताना संबंध को आगे बढ़ाने की बात कही है.
उन्होंने कहा कि CHINA भारत को corona की दूसरी लहर से बाहर निकलने में हर संभव मदद करेगा.

Recent Post