Sidharth Shukla का हार्ट अटैक के कारण निधन Big Boss और Balika vadhu टीवी सीरियल से हुए थे लोकप्रिय

,
Share

Sidharth Shukla का हर्ट अटैक (Heart Attack) के कारण आज मुंबई में देहांत हो गया. उन्हें मृत अवस्था में मुंबई के कूपर हॉस्पिटल(Cooper Hospital) में लाया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है की रात में सोने से पहले उन्होंने कोई दवाई ली थी जिसके बाद वह सुबह नहीं उठ पाए.

सिद्धार्थ शुक्ला Big Boss और बालिका वधू (BALIKA VADHU) TV सीरियल की वजह से बेहद लोकप्रिय हुए थे.

सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र 40 वर्ष थी उनके परिवार में अब उनकी मां और बहन हैं.

बिग बॉस कंटेंस्टेंट अक्षरा सिंह(akshara singh) ने facebook पर पोस्ट लिख कर गहरा दुख प्रकट किया है.

सिद्धार्थ शुक्ला की  असामयिक मौत से TV जगत को काफी नुकसान हुआ है.

LIVE Updates के लिए जुड़े रहें हमारे साथ…

Recent Post