Shaheen Bagh MCD Action With Bulldozer: शाहीन बाग में MCD को होना पड़ा मजबूर, बुलडोजर की कार्यवाही रुकी, लोग बुलडोजर के सामने बैठे, मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट…
आज शाहीन बाग(Shaheen Bagh) में एमसीडी(MCD) द्वारा अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर(Bulldozer) से कार्यवाही होनी थी. बुलडोजर लेकर एमसीडी शाहीन बाग पहुंचा भी था लेकिन शाहीन बाग में आक्रोशित भीड़ के आगे एमसीडी को झुकना पड़ा.
लोग बीजेपी हाय-हाय और एमसीडी हाय हाय के नारे लगा रहे थे. इतना ही नहीं बल्कि आक्रोशित लोग बुलडोजर के आगे बैठ गए और कहा कि अगर यहां से अतिक्रमण हटाना है तो सबसे पहले हम पर से बुलडोजर को गुजारना होगा. मामले को बढ़ता देख MCD Delhi ने अपनी कार्यवाही रोक दी है.
मालूम हो कि अब शाहीन बाग का मामला भी सुप्रीम कोर्ट चला गया है. अब देखना यह है कि सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) इस पर क्या निर्णय सुनाता है. बताते चलें कि जहांगीरपुरी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने MCD की कार्यवाही पर तात्कालिक रोक लगाई है.
LIVE…
शाहीन बाग में बुलडोजर कार्यवाही पर MCD के अल्पविराम के बाद लोगों ने फहराया तिरंगा, सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दखल देने से किया इंकार कहा पीड़ित पक्ष जाए हाईकोर्ट…
Subscribe The Bharat Bandhu For Live Updates On MCD Action in Shaheen Bagh…