SBI Hike FD Interest rate: SBI ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर जानिए किस को होगा फायदा

SBI Hike FD Interest rate
,
Share

SBI Hike FD Interest rate: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI) ने नए साल में अपने ग्राहकों को दिया तोहफा FD Interest rate को बढ़ाया

भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई(SBI) ने अपने ग्राहकों को ज्यादा मुनाफा कमाने का अवसर प्रदान किया है.

एफबीआई ने शॉर्ट टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट को बढ़ाने का फैसला किया है. एसबीआई द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह कहा गया है कि जिन ग्राहकों ने दो करोड़ या उससे से कम जमा किया है या फिर आगे जमा करेंगे उन्हें आने वाले समय में अधिक ब्याज दी जाएगी.

एक विज्ञप्ति में यह साफ कहा गया है कि 1 से 2 साल के लिए किए गए फिक्स डिपॉजिट(FD) पर ब्याज में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है.

यानी अब 1 से 2 साल के लिए किए गए फिक्स डिपॉजिट(FD) पर ग्राहकों को 5% ब्याज की जगह 5.1% ब्याज अदा की जाएगी.

वहीं इस बढ़ोतरी से बुजुर्गों यानी सीनियर सिटीजन को भी बड़ा फायदा होगा. जहां सीनियर सिटीजन को अभी 5.5% की ब्याज दी जा रही है अब उन्हें 5.6% की ब्याज अदा की जाएगी.

एसबीआई(SBI) ने बताया है कि बढ़ी हुई ब्याज दरें 15 जनवरी 2022 से लागू हो जाएंगी. मालूम हो कि खासकर एसबीआई के ग्राहक कम ब्याज दर से काफी परेशान थे.

ब्याज दर में यह बहुत बड़ी बढ़ोतरी नहीं है फिर भी ग्राहकों को इससे थोड़ा फायदा तो जरूर मिलेगा.

Recent Post