Salman Khan Snake Bite: सलमान खान को उनके Panvel farmhouse पर सांप ने काटा, पढ़िए पूरी खबर

Salman Khan Snake Bite
, ,
Share

Salman Khan Snake Bite: Bollywood के भाई जान कहे जाने वाले Salman Khan को सांप ने काटा, जानिए फिर क्या हुआ उसके बाद

बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान को आज उनके पनवेल फार्म हाउस(Panvel Farmhouse) में सांप ने डस लिया.

सांप के डसने के तुरंत बाद ही बाद उन्हें Hospital ले जाया गया. हॉस्पिटल में  उनकी जांच की गई और फिर उनका इलाज किया गया.

उनके शुभचिंतकों के लिए यह अच्छी खबर है कि सलमान खान अब स्वस्थ हैं और उनको हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

सलमान खान को सांप काटने की खबर Bollywod में आग की तरह फैल गई और सभी लोग उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए बेचैन होने लगे.

सलमान खान के जिस भी शुभचिंतक ने यह सुना कि उन्हें सांप ने काटा है  तो वह उनके लिए दुआ करने लगा. मालूम हो कि सलमान खान आम हो या खास सबके लिए हमेशा ही खड़े रहते हैं. इसीलिए उन्हें भाईजान कहा जाता है.

 

Recent Post