Sahdev Dirdo Accident:बचपन का प्यार गाकर Social Media पर सनसनी फैलाने वाले Sahdev Dirdo का आज Accident गया, सिंगर बादशाह ने हर तरह की मदद का दिया आश्वासन, लोगों से कहा बस दुआ कीजिए
बचपन का प्यार सिंगर Sahdev Dirdo को आज एक हादसे में गंभीर चोटें आई हैं. उनके सिर पर चोट आई है. मालूम हो कि बचपन का प्यार गाने वाले सिंगर सहदेव छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.
उन्हें इलाज के लिए पहले तो सुकमा जिला अस्पताल ले जाया गया. उसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
जैसे ही अधिकारियों ने सुना कि बचपन का प्यार गायक Sahdev Dirdo दुर्घटना में घायल हो गए हैं वैसे ही अधिकारियों का अस्पताल पहुंचना शुरू हो गया.
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद बचपन के प्यार गायक की हौसला अफजाई की थी.
जगदलपुर के DM विनीत बंदनवार जब बचपन के प्यार के गायक सहदेव से मिलने अस्पताल पहुंचे तो सहदेव की हालत गंभीर थी. जिसके बाद डीएम और एसपी ने बेहतर चिकित्सा के लिए उनको जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया.
जैसे ही इस घटना की सूचना प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को मिली तो उन्होंने भी तुरंत डीएम को फोन कर उचित चिकित्सा व्यवस्था करने का निर्देश दिया.