Parle-G Price Hike: पारले जी के दामों में हो सकती है 5 से 10% की वृद्धि, Covid-19 लॉकडाउन के दौरान कमाया था जबरदस्त मुनाफ़ा

Parle-G Price Hike
,
Share

Parle-G Price Hike: Parle-G के बिस्कुट समेत अन्य उत्पादों के दाम 5-10% बढ़ने के आसार हैं. मालूम हो कि जब देश में तालाबंदी हुई थी यानी कोविड-19 के दौरान Parle-G ने अपनी बिक्री के साथ-साथ मुनाफे को भी बढ़ाया था.

पारले जी की मूल्य वृद्धि का असर सिर्फ पारले जी बिस्कुट पर ही नहीं होगा बल्कि इसके अन्य प्रोडक्ट भी अब महंगे हो जाएंगे.

इस संबंध में आर्थिक जगत के ख्याति प्राप्त पत्रकार अंशुमान तिवारी ने ट्वीट किया है.

मालूम हो कि महंगाई का असर पेट्रोल डीजल खाने पीने की चीजों सब्जियों के साथ-साथ टेलीकम्युनिकेशन कंपनियों पर भी पड़ा है.

एक दिन पहले Airtel ने अपने टैरिफ को 25% बढ़ाकर ग्राहकों को जबरदस्त झटका दिया था और आज Vodafone Idea(Vi) ने भी अपना टैरिफ 20% तक बढ़ा दिया है.

महंगाई के कारण आम जनों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. उनकी बचत की हुई कमाई अब खत्म हो रही है. अगर जल्द ही सरकार ने महंगाई को लेकर मजबूत और टिकाऊ कदम नहीं उठाए तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है.

Subscribe the bharat bandhu for latest updates for economic news

 

Recent Post