- Novak Djokovic को U.S.OPEN FINAL में रशियन टेनिस प्लेयर Medvedev ने हराया
- सर्बिया के स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के तीन बार के चैंपियन रहे हैं
- अगर वो इस इस बार यूएस ओपन फाइनल को जीतने में कामयाब होते तो इस साल चारों ग्रैंड स्लैम जोकोविक के नाम हो जाता
नोवाक जोकोविक(Novak Djokovic) को यूएस ओपन फाइनल (U.S.OPEN FINAL में हार का सामना करना पड़ा है. उनके विजय अभियान को रूस के टेनिस खिलाड़ी मेदवेदेव ने रोक दिया.
मेदवेदेव ने जोकोविक को तीन सेटों में 6-4 6-4 6-4 से हराया और यूएस ओपन फाइनल में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया.
अगर इस यूएस ओपन फाइनल में जोकोविक जीत दर्ज कर पाते तो इस साल चारों ग्रैंड स्लैम जोकोविक के नाम हो जाता. और साथ ही वो ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाते.अभी तक यह ख़िताब ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी राड लेवर के नाम है.
अगर महिलाओं की बात करें तो चारों ग्रैंडस्लैम को अपने नाम करने का खिताब जर्मनी की स्टैफी ग्राफ के नाम है उन्होंने ऐसा 1988 में किया था.
अगर जोकोविक इस यूएस ओपन फाइनल को भी जीतने में कामयाब होते तो अपने साथी खिलाड़ी राफेल नडाल और रोजर फेडरर से आगे निकल जाते.
अभी तक यह तीनों खिलाड़ी 20-20 ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर चुके हैं.जोकोविच यूएस ओपन में नौवीं बार फाइनल मैच खेल रहे थे. मालूम हो कि जोकोविक U.S OPEN FINAL के तीन बार चैंपियन रहे हैं.
2 दिन पहले ही यूएस ओपन फाइनल वूमेन मुकाबले में ब्रिटेन ने 44 साल बाद वापसी की थी. ब्रिटेन की Rankadu ने इस मुकाबले को जीता था.