Noida DM सुहास यतिराज(Suhas Yatiraj) ने Tokyo Paralympics में हासिल किया रजत पदक(Silver Medal)

, ,
Share

Noida DM सुहास यतिराज(suhas yathiraj) ने Paralympics में किया कमाल भारत को Badminton में दिलाया सिल्वर मेडल(silver medal).

बैडमिंटन खिलाड़ी और नोएडा के डीएम( Noida DM) सुहास यतीराज(Suhas Yathiraj) ने बैडमिंटन के मेन्स सिंगल में जापान में चल रहे Tokyo Paralympics में सिल्वर मेडल हासिल कर लिया है.

सुहास यतीराज(Suhas Yathiraj) भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के पहले अधिकारी बन गए हैं जिन्होंने पैरालंपिक में मेडल हासिल किया है.Suhas Yathiraj को लेकर पहले ही यकीन हो गया था कि वो मेडल जरूर हासिल करेंगे.

सुहास यतिराज को यह सफलता पैरालंपिक के SL4 बैडमिंटन इवेंट में हासिल हुई है.

कल बैडमिंटन में  प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) ने स्वर्ण पदक(Gold Medal) हासिल किया था.

सुहास यतिराज की इस सफलता के लिए प्रधानमंत्री मोदी(PM MODI) ने नोएडा डीएम की हौसला अफजाई करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से को बधाई दी है.

बैडमिंटन खिलाड़ी Krishna Nagar ने भी हासिल किया गोल्ड मेडल

उपयोग पैरालंपिक्स में बैडमिंटन की मेंस सिंगल के SH6 इवेंट में भारतीय खिलाड़ी कृष्णा नागर(Krishna Nagar) भारतीय जनमानस की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है.

कृष्णा नागर की इस सफलता के लिए प्रधानमंत्री मोदी(PM MODI) ने ट्विटर के द्वारा कृष्णा नागर को बधाई संदेश दिया है

Recent Post