Drugs Case में कॉमेडियन Bharti Singh को NCB ने किया गिरफ्तार

IMG 20201121 211257 द भारत बंधु
Share

Bharti Singh Drugs Case

कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर एनसीबी की रेड, मिला गांजा, 3 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद गिरफ्तार.

भारती सिंह के घर के बाहर पुलिस
भारती सिंह के घर के बाहर पुलिस

भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर  छापे  के दौरान दोनों जगहों से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया। भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया दोनों ने एनसीबी के सामने यह स्वीकार किया कि वह गांजे का सेवन करते थे। भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं उनके पति से अब भी पूछताछ जारी है।

Cartoon – The Bharat Bandhu The Bharat Bandhu 1

Recent Post