मुनव्वर राणा(Munawwar Rana) देश के नामचीन शायरों में एक हैं. लेकिन उनका विवादों से भी गहरा नाता रहा है.
ताजा मामला उनके बेटे की गिरफ्तारी से जुड़ा है. मालूम हो कि कुछ महीनों पहले मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज पर कथित रूप से हमला हुआ था.
लेकिन पुलिस जांच में कुछ बातें सामने आई जिससे शक के घेरे में खुद मुनव्वर राणा के बेटे ही आ गए.
पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें ऐसा लगा मुनव्वर राणा के बेटे ने खुद से ही खुद पर गोलियां चलवाई हैं.
इस जांच के बाद पुलिस ने मुनव्वर राना के बेटे खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली थी.
यह मामला पुश्तैनी संपत्ति के बंटवारे के विवाद से जुड़ा है. मुनव्वर राणा के भाइयों ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी.
इसी सिलसिले में आज मुनव्वर राणा के बेटे को रायबरेली पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है.