Mumbai Tardev Fire Incident: Bhatia Hospital के पास स्थित Kamala Apartment की 20वीं मंजिल में भीषण आग, मौके पर 13 Fire Brigade की गाड़ियां पहुंची
आज सुबह-सुबह मुंबई के Tardev में Bhatia Hospital के पास एक इमारत की 20 वीं मंजिल में आग लग गई. इमारत का नाम कमला बताया जा रहा है.
आग भीषण है और धुएं के कारण राहत बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और आधा दर्जन एंबुलेंस मौके पर मौजूद है.
आग लगने की यह घटना कैसे हुई इस बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन प्रथम दृष्टया यह शॉर्ट सर्किट की घटना लग रही है.
इस अग्निकांड में अभी तक जो सूचना प्राप्त हुई है उसके अनुसार दो लोग घायल हुए हैं. दोनों ही लोग बुजुर्ग बताए जा रहे हैं.
पूरी जानकारी के लिए हमारी टीम प्रतीक्षारत है और जैसे ही इस अग्निकांड संबंधित कोई भी सूचना मिलती है हम आप तक पहुंचाएंगे.
Subscribe The Bharat Bandhu For Mumbai Live Updates..
LIVE..
- 2 लोगों की मौत की भी खबर है
- अब घायलों की संख्या 15